06 DECSATURDAY2025 3:13:44 AM
Nari

Paresh Rawal सुबह उठकर बीयर की तरह पीते थे अपना यूरीन, करियर बचाने के लिए किया सब कुछ

  • Edited By Priya Yadav,
  • Updated: 28 Apr, 2025 12:38 PM
Paresh Rawal सुबह उठकर  बीयर की तरह पीते थे अपना यूरीन, करियर बचाने के लिए किया सब कुछ

नारी डेस्क: बॉलीवुड एक्टर परेश रावल ने हाल ही में बताया कि कैसे उन्होंने फिल्म 'घातक' की शूटिंग के दौरान लगी घुटने की गंभीर चोट से जल्दी ठीक होने के लिए एक अजीब उपाय अपनाया। परेश रावल के मुताबिक, जब वह शूटिंग के दौरान घायल हुए थे, तो उन्हें बहुत डर था कि उनकी चोट के कारण उनका करियर खत्म हो जाएगा। इस समय एक्शन डायरेक्टर वीरू देवगन ने उन्हें एक चौंकाने वाली सलाह दी थी।

परेश रावल को वीरू देवगन ने दी अनोखी सलाह 

फिल्म 'घातक' की शूटिंग के दौरान चोट लगने के बाद परेश रावल को जब घुटने की गंभीर समस्या हुई, तब एक्शन डायरेक्टर वीरू देवगन ने उन्हें एक चौंकाने वाली सलाह दी। परेश रावल ने बताया, "वीरू देवगन मुझसे मिलने अस्पताल आए और बोले – सुबह उठते ही सबसे पहले अपनी पेशाब पियो। ये सभी फाइटर करते हैं, इससे जल्दी ठीक हो जाओगे।"

इतना ही नहीं, उन्होंने परेश को शराब, मटन और तंबाकू से पूरी तरह दूर रहने की भी सलाह दी। साथ ही कहा कि साधारण और नियमित खाना खाओ, और हर सुबह यह नुस्खा अपनाओ। परेश ने वीरू देवगन की सलाह मानी और पूरी गंभीरता से इस उपाय को अपनाया।

PunjabKesari

परेश रावल की आने वाली फिल्में

वर्कफ्रंट की बात करें तो परेश रावल जल्द ही प्रियदर्शन की हॉरर कॉमेडी फिल्म 'भूत बंगला' में नजर आएंगे, जिसमें उनके साथ अक्षय कुमार और तब्बू भी हैं। इसके अलावा, वह 'हेरा फेरी 3' में भी दिखाई देंगे, जिसमें अक्षय कुमार और सुनील शेट्टी उनके साथ होंगे।

ये भी पढ़े: महिलाओं के गोल्ड निवेश से देश को 700 अरब डॉलर का फायदा, बनीं सबसे स्मार्ट निवेशक!

 

सावधानी: यह लेख सिर्फ सामान्य जानकारी के लिए है। किसी भी इलाज या दवा के लिए डॉक्टर से परामर्श करना आवश्यक है।
 

Related News