23 DECMONDAY2024 3:27:03 AM
Nari

दिल जीत लेगा पेड़ों पर पीली रोशनी में जगमगाता यह पुल, देखिए तस्वीरें

  • Edited By neetu,
  • Updated: 31 Oct, 2020 03:25 PM
दिल जीत लेगा पेड़ों पर पीली रोशनी में जगमगाता यह पुल, देखिए तस्वीरें

दुनियाभर में बहुत से पुल बने हुए है। बहुत से पुल पानी के ऊपर बने हैं जहां घूमने का अलग ही नजारा मिलता है। मगर क्या आपने कभी पेड़ों पर पुल बने कभी सोचा है? जी हां, इंडोनिशया के जंगल में एक ऐसा पुल ठीक पेड़ों के बीच बना है। इस जंगल का नाम ऑर्किड जंगल (Orchid forest) है, जो घने व लंबे-लंबे पेड़ो से घिरा हुआ है। ऐसे में इनके तनों पर बने पुल में पीले रंग की लाइट्स लगी हुई। ये लाइट्स उसकी खुबसूरती को और भी बढ़ाने का काम करती है। यहां पहुंच कर किसी को भी जन्नत का एहसास हो सकता है।

PunjabKesari

PunjabKesari

PunjabKesari

PunjabKesari

PunjabKesari


ऐसे में अगर आप यहां घूमना चाहते हैं तो बता दें, इस जंगल में घूमने की करें तो उसके लिए शाम का समय सबसे बेहतरीन रहेगा। शाम के समय में लाइट्स से सजा पुल एक अलग ही नजारा पेश करने का काम करता है। तो चलिए यहां की खुबसूरत तस्वीरें...


 

Related News