22 NOVFRIDAY2024 2:14:40 PM
Nari

क्या अभी भी आपके पास हैं 2000 के नोट? आज ही बदल दें नहीं तो 4  दिन बाद हो जाएंगे बेकार

  • Edited By vasudha,
  • Updated: 27 Sep, 2023 11:42 AM
क्या अभी भी आपके पास हैं 2000 के नोट? आज ही बदल दें नहीं तो 4  दिन बाद हो जाएंगे बेकार

अगर आपके पास अभी भी  2000 रुपए के नोट पड़े हैं तो अभी से अलर्ट हो जाइए, क्योंकि 4  दिन बाद यह किसी काम के नहीं रहेंगे। 30 सितंबर को इन नोटों को वापस लौटाने की अतिंम तिथि इसके बाद बैंक यह नोट नहीं लेगा। यानी कि 30 सितंबर 2023 से पहले- पहले अगर आपने इन नोटों को एक्सचेंज या फिर डिपॉजिट नहीं किया तो आपकी मुश्किलें बढ़ सकती हैं।

PunjabKesari
19 मई को RBI ने की थी घोषणा

याद हो कि 19 मई को रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) ने 2000 रुपये के नोट को वापस लेने का एलान करते हुए कहा था कि 23 मई से 30 सितंबर तक इन्हें बैंकों में जाकर जमा कराया जा सकता है। यह भी कहा गया था कि  2000 के नोट लीगल टेंडर (माने वैध) रहेंगे लेकिन सर्कुलेशन से बाहर हो जाएंगे। उस समय बैंकों से नए 2000 के नोट जारी करने पर तुरंत रोक लगाने को कहा था. उसी दिन नोटों की बदली के लिए सभी बैंकों को निर्देश भेज दिए गए थे। 


एक बार में बदले जाने थे सिर्फ दस नोट 

आरबीआई ने यह भी बताया था कि एक बार में सिर्फ़ दस नोट ही बदले जाएंगे, इसके लिए कोई आवेदन या आईडी प्रूफ़ की जरूरत नहीं होगी। इास ऐलान के बाद से देश भर में हलचल तेज हो गई थी। इसका असर यह हुआ कि 1 सितंबर तक बैंकों के पास लगभग 93 फीसदी 2000 नोट वापस आ चुके हैं, हालांकि, तब तक 7 फीसदी नोट या 24 हजार करोड़ रुपये के नोट वापस नहीं आए थे। ऐसे में जिन लोगों के पास नोट बाकी रह गए हैं उनके पास इसे लौटाने या बैंक में जमा करने के लिए केवल 4 दिन का समय बचा है। 

PunjabKesari
93 फीसदी नोट लौट आए हैं वापिस

एक सितंबर 2023 को आरबीआई  द्वारा जारी किए गए डेटा के मुताबिक 3.32 लाख करोड़ रुपये के 2000 रुपये के नोट बैंकिंग सिस्टम में वापस लौट चुके थे,  यानि कुल सर्कुलेशन में 93 फीसदी नोट वापस बैंकिंग सिस्टम में वापस लौट चुके है। इसके बावजूद 7 फीसदी यानि 24,000 करोड़ रुपये के 2000 रुपये के नोटों का वापस लौटना अभी बाकी है।  आरबीआई की अपील है कि 30 सितंबर 2023 तक हर हाल में 2000 रुपये के नोट एक्सचेंज करा लें या जमा करा दें। 

PunjabKesari

अब बाजार में नहीं दिखते  2000 के नोट 

बता दें कि आरबीआई एक्ट 1934 की धारा 24 (1) के तहत पहली बार 2000 के नोट नवंबर 2016 में जारी किए गए थे। तब 500 रुपये और 1000 रुपये के नोट बंद किए जाने के बाद अर्थव्यवस्था में मुद्रा ज़रूरतों को पूरा करने के लिए 2000 के नोट जारी किए गए थे। 2018-19 में 2000 के नोटों को छापना बंद कर दिया गया। शुरू में जब आरबीआई ने 2000 के नोट को चलन से बाहर करने का ऐलान किया, तब लोगों को थोड़ी तकलीफ हुई, लेकिन बाद में आराम से नोट बदल गए। अब तो 2000 का नोट देखने को भी नहीं मिल रहा है।


 

Related News