05 DECFRIDAY2025 4:43:15 PM
Nari

अब नेवी ने भी कॉपी किया Aura Farmer का ट्रेंडिंग डांस, शानदार स्टेप देख हैरान हुई दुनिया

  • Edited By vasudha,
  • Updated: 19 Jul, 2025 06:55 PM
अब नेवी ने भी कॉपी किया Aura Farmer का ट्रेंडिंग डांस, शानदार स्टेप देख हैरान हुई दुनिया

नारी डेस्क: सिंगापुर नेवी भी वायरल ट्रेंड की लहर में शामिल हो गई है, और उन्होंने इंडोनेशिया की 'Aura Farming' डांस सेंसेशन को रीक्रिएट कर सोशल मीडिया पर हलचल मचा दी है। इंडोनेशिया में एक लड़के का डांस वीडियो “Aura Farming” स्टाइल में बहुत वायरल हुआ है। इसमें वह पारंपरिक इंडोनेशियाई कपड़ों में खास एक्सप्रेशंस और हाव-भाव के साथ डांस करती नजर आती है। 


नौसेना के डांस मूव्स को देख हैरान हुई दुनिया

यह डांस सिर्फ एक मूव नहीं बल्कि एक "aura" यानी करिश्मे को दर्शाने वाला अंदाज़ बन चुका है, जिसे लोग फनी और आकर्षक दोनों मान रहे हैं। सिंगापुर की नौसेना के कुछ जवानों ने इस डांस को अपने ही स्टाइल में रीक्रिएट किया और सोशल मीडिया पर शेयर किया। उन्होंने वर्दी में रहते हुए यह डांस मूव्स किए। वीडियो को ह्यूमर और क्रिएटिविटी के साथ पेश किया गया है।
 

Aura Farming ट्रेंड टॉप पर

लोग इस बात से हैरान हैं कि कैसे एक गंभीर प्रोफेशन में काम करने वाले लोग भी ट्रेंड्स से जुड़ सकते हैं। दरअसल कल्चर मीट्स कंटेम्पररी ट्रेंड्स – इंडोनेशियन परंपरा और सोशल मीडिया का मॉडर्न मिक्स। पर डिसिप्लिन वाली नेवी में ऐसा वीडियो बनना सभी को चौंका रहा है। इन दिनों  इंस्टाग्राम और TikTok जैसे प्लेटफॉर्म पर "Aura Farming" ट्रेंड टॉप पर चल रहा है।


Aura Farming का मतलब?

यह असल में एक मजाकिया शब्द है जो इंटरनेट पर बनाया गया है। इसमें 'Aura' का मतलब है किसी का पर्सनल चार्म या आभा, और 'Farming' से मतलब है उसे लोगों को दिखाकर बढ़ाना। सिंगापुर नेवी का यह कदम बताता है कि कैसे सैन्य संस्थाएं भी सोशल मीडिया के ट्रेंड्स से जुड़कर जनता के करीब आने की कोशिश करती हैं। यह डांस सिर्फ एक मनोरंजन नहीं, बल्कि एक कल्चरल कनेक्शन भी बन गया है।

Related News