23 DECMONDAY2024 2:51:57 AM
Nari

अब दिवाली पर सिर्फ 10 रुपये में खरीदें सोना, यह कंपनी घर में डिलीवर करेगी Pure Gold

  • Edited By vasudha,
  • Updated: 29 Oct, 2024 06:55 PM
अब दिवाली पर सिर्फ 10 रुपये में खरीदें सोना, यह कंपनी घर में डिलीवर करेगी  Pure Gold

नारी डेस्क: त्यौहारों के मौसम में बाजारों में साेना- चांदी खरीदने की होड़ मच जाती है, खासकर धनतेरस के मौके पर। हर कोई अपने बजट के अनुसार खरीदारी करता है। अगर आपका भी सोना खरीदने का मन है पर पैसों की कमी के कारण अपनी इच्छा पूरी नहीं कर पा रहे हैं तो मुकेश अंबानी आपकी मदद कर सकते हैं। वह आपके लिए ऐसी शानदार स्कीम लेकर आए हैं जिससे आप सिर्फ 10-20 रुपये में सोना खरीद सकते हैं। 

PunjabKesari

ज‍ियो फाइनेंशियल सर्विसेज ने खास स्कीम का किया ऐलान

दरअसल मुकेश अंबानी की कंपनी ज‍ियो फाइनेंशियल सर्विसेज (Jio Financial Services) ने द‍िवाली से पहले धनतेरस के मौके पर एक खास स्कीम का ऐलान किया है।  कंपनी की तरफ से जियोफाइनेंस ऐप पर स्मार्ट गोल्ड फीचर शुरू किया गया है, जिसके  जर‍िये कस्‍टमर डिजिटल गोल्‍ड खरीद सकते हैं। इसमें दिलचस्प बात यह है कि सोना खरीदने के लिए लाखों रुपये नहीं बल्कि आपको सिर्फ 10 रु का भुगतान करना होगा।

PunjabKesari
 
तिजोरी में रखा जाएगा सोना

स्मार्ट गोल्ड फीचर के तहत सुव‍िधा दी गई है क‍ि यूजर्स महज 10 रुपये से भी गोल्‍ड में निवेश शुरू कर सकते हैं। जियो फाइनेंस ऐप पर स्मार्टगोल्ड योजना में सोने में निवेश के दो विकल्प ग्राहक के पास उपलब्ध हैं। पहला वह निवेश की कुल राशि तय कर सकता है, दूसरा वह सोने के भार यानी ग्राम में निवेश कर सकता है। ग्राहक का सोना सुरक्षित रखने के लिए, निवेश के बाद स्मार्टगोल्ड में निवेश के बराबर 24 कैरेट का सोना खरीदा जाएगा और उसे एक इंश्योर्ड वॉल्ट यानी तिजोरी में रखा जाएगा। जियो फाइनेंस ऐप पर जब चाहें तब सोने की लाइव मार्किट कीमतें देखी जा सकती हैं।

PunjabKesari
होम डिलिवरी की सुविधा भी है उपलब्ध

फ‍िज‍िकल गोल्‍ड की डिलीवरी 0.5 ग्राम और इससे ज्‍यादा की होल्डिंग पर होगी. गोल्‍ड आपको 0.5 ग्राम, 1 ग्राम, 2 ग्राम, 5 ग्राम और 10 ग्राम के मूल्यवर्ग में उपलब्‍ध होगा। ग्राहक चाहे तो ऐप पर सीधा सोने के सिक्के खरीद कर होम डिलिवरी की सुविधा का लाभ भी उठा सकता है।. इसके अलावा आप जब चाहे इस न‍िवेश को नकद पैसे या फ‍िर गोल्‍ड की यून‍िट में कनवर्ट करा सकते हैं. 

Related News