28 DECSATURDAY2024 1:06:28 AM
Nari

Pubg के बाद अब इंस्टा पर महिला को हुआ इश्क! सात समंदर पार कर प्रेमी से मिले पहुंची झारखंड

  • Edited By Charanjeet Kaur,
  • Updated: 23 Jul, 2023 03:48 PM
Pubg के बाद अब इंस्टा पर महिला को हुआ इश्क! सात समंदर पार कर प्रेमी से मिले पहुंची झारखंड

पाकिस्तान की सीमा हैदर की Pubg से शुरु हुई प्रेम कहानी को लोग हजम करने की कोशिश कर ही रहे थे की इसी बीच अब एक और प्रेम कहानी सुर्खियों बटोरी रही है। दरअसल हजारीबाग में पोलैंड की युवती ने झारखंड के युवक शादाब आलम के लिए अपना बसा-बसाया घर छोड़ दिया और उससे मिलने चली आई।दोनों जल्द ही शादी भी करने वाले हैं।

PunjabKesari

बता दें महिला का नाम बारबरा है और वो पहले से ही शादीशुदा है , उसकी एक 6 साल की बच्ची भी है। फिलहाल बारबरा पोलक बरतुओ गांव में ही अपने प्रेमी के साथ रह रही हैं।

PunjabKesari

शादाब को डैड कहकर बुलाती है महिला की बेटी

शादाब आलम के गांव  में शादी की तैयारी जोरों-शोरों से तल रही है। शादी से पहले ही शादाब ने बारबरा पोलक और उसकी बेटी को अपना नाम दे दिया है। वहीं महिला की बेटी भी कभी से गी शादाब को डैड कहकर बुलाती है। बारबरा का कहना है कि उन्हें भारत और हजारीबाग बहुत अच्छा लगा।

PunjabKesari

वो आगे कहती हैं कि जब वो हजारीबाग पहुंची तो यहां उन्हें देखने काफी लोग आए और जश्न का माहौल फील हुआ। वो कहती हैं कि पोलैंड में तो उसके पास घर , कार, नौकरी सब कुछ है...वो भारत सिर्फ शादाब के लिए आईं हैं और उनसे मिलाकर काफी खुश हैं।  शादी को लेकर बारबरा भी काफी excited हैं।
 

Related News