वेडिंग सीजन शुरू हो गया है। आजकल हर कोई अपने स्टाइल के साथ कम्फर्ट को कैरी करना चाहता है। ऐसे में हम आपके लिए लाइट वेट लहंगा का सबसे आरामदायक टाइप लेकर आए है जो आपके लुक पर तो चार-चांद लगाएगा ही साथ में आपको हैवी लहंगा की उलझन से भी बचाएगा। इस टाइप का नाम है 'चंदेरी' फैब्रिक। यह लहंगे आजकल ट्रेंड में भी है। आइए आपको इनकी एक झलक दिखातें है।
![PunjabKesari](https://static.punjabkesari.in/multimedia/2020_1image_15_11_5678354896.jpg)
ब्राइट कलर में आप यैलो कलर भी चूज कर सकती हैं। यैलो कलर का यह मॉडर्न स्टाइल लहंगा भी दुल्हन की बहन के लिए बेस्ट ऑप्शन है।
![PunjabKesari](https://static.punjabkesari.in/multimedia/15_12_4910360115.jpg)
![PunjabKesari](https://static.punjabkesari.in/multimedia/15_16_1428667051.jpg)
![PunjabKesari](https://static.punjabkesari.in/multimedia/15_12_4191232384.jpg)
सी-ब्लू चंदेरी लहंगा
![PunjabKesari](https://static.punjabkesari.in/multimedia/15_12_3645256883.jpg)
![PunjabKesari](https://static.punjabkesari.in/multimedia/15_12_3125800192.jpg)
यह लहंगा लाइट और खूबसूरत दोनों है।
लाइफस्टाइल से जुड़ी लेटेस्ट खबरों के लिए डाउनलोड करें NARI APP