22 DECSUNDAY2024 5:03:55 PM
Nari

Bridal Fashion: स्टाइल ही नहीं कम्फर्ट भी देंगे लाइट वेट चंदेरी लहंगे!

  • Edited By shipra rana,
  • Updated: 22 Jan, 2020 03:16 PM
Bridal Fashion: स्टाइल ही नहीं कम्फर्ट भी देंगे लाइट वेट चंदेरी लहंगे!

वेडिंग सीजन शुरू हो गया है। आजकल हर कोई अपने स्टाइल के साथ कम्फर्ट को कैरी करना चाहता है। ऐसे में हम आपके लिए लाइट वेट लहंगा का सबसे आरामदायक टाइप लेकर आए है जो आपके लुक पर तो चार-चांद लगाएगा ही साथ में आपको हैवी लहंगा की उलझन से भी बचाएगा। इस टाइप का नाम है 'चंदेरी' फैब्रिक। यह लहंगे आजकल ट्रेंड में भी है। आइए आपको इनकी एक झलक दिखातें है। 

PunjabKesari

ब्राइट कलर में आप यैलो कलर भी चूज कर सकती हैं। यैलो कलर का यह मॉडर्न स्टाइल लहंगा भी दुल्हन की बहन के लिए बेस्ट ऑप्शन है।

PunjabKesari

PunjabKesari

PunjabKesari

सी-ब्लू चंदेरी लहंगा

PunjabKesari

PunjabKesari

यह लहंगा लाइट और खूबसूरत दोनों है। 

लाइफस्टाइल से जुड़ी लेटेस्ट खबरों के लिए डाउनलोड करें NARI APP

Related News