29 APRMONDAY2024 2:50:52 AM
Nari

खूबसूरती के साथ-साथ Pollution के लिए भी मशहूर है देश-विदेश की ये सिटी

  • Updated: 15 Nov, 2017 02:12 PM
खूबसूरती के साथ-साथ Pollution के लिए भी मशहूर है देश-विदेश की ये सिटी

घूमने-फिरने के शौकिन लोग अक्सर शांत और पोल्यूशन फ्री जगहें की तलाश में रहते है लेकिन आज हम आपको दोश-विदेश की सबसे पॉल्यूटेड सिटी के बारे में बताने जा रहें है। अगर आप भी इन जगहों पर घूमने के प्लान बना रहें है तो फोरन उसे बदल दें। देश-विदेश की इन जगहों पर घूमने किसी खतरे से खाली नहीं है। तो आइए जानते है देस-विदेश की सबसे पॉल्यूटेड टूरिस्ट जगहों के बारे में।
 

1. भारत, आगरा
भारत की सबसे मशहूर जगहें आगरा में स्थित ताजमहल को देखने के लिए हर साल कई टूरिस्ट आते है लेकिन यह पॉलुटेड सिटीज में से एक है।

PunjabKesari

2. मंगोलिया, उलान बतोर
मंगोलिया की राजधानी उलान घूमने के लिए सबसे खूबसूरत शहर होने के साथ-साथ बेहद खतरनाक भी है। सबसे ठंडा शहर होने के साथ यहां पर वायु प्रदूषन भी भयंकर है।

PunjabKesari

3. चीन, बीजिंग
2 करोड़ लोगों की आबादी वाले इस शहर में सर्दियों को आप न ही जाए तो अच्छा है। यहां पर फैले वायु प्रदूषण के कारण हर साल 35 लाख लोग अपनी जान गवा देते है।

PunjabKesari

4. पाकिस्तान, लाहौर
आस-पास मरुस्थल से आने वाली रेत और वाहनों से निकलने वाले धुएं के कारण यहां पर वायु पोल्यूशन अधिक मात्रा में है।

PunjabKesari

5. मिस्र, काहिरा
इस खूबसूरत शहर में बढ़ रहें यातायात और औद्योगिक विकास के साथ-साथ यहां वायु प्रदूषण भी बढ़ता जा रहा है। 

PunjabKesari

6. भारत, नई दिल्ली
आजकल दिल्ली में बढ़ रहें लगातार स्मॉग के कारण वहां घूमना का किसी खतरे से नहीं है।

PunjabKesari

7. ईरान, किरमानशाह
दुनिया के 6 वां सबसे प्रदूषित शहर को खूबसूरती देक कर हर कोई हैरान हो जाता है। हरी-भरी वादियों से घिरे होने के बावजूद भी यह शहर दुनिया का 6 वां सबसे प्रदूषित शहर है।

PunjabKesari

8. मेक्सिको
खूबसूरत आइलैंड, पहाड़ियां और नदियों वाले इस शहर में भी हर साल की टूरिस्ट आते है लेकिन इसे भी वर्ल्ड मोस्ट पोल्यूटेड सिटिज में से एक माना जाता है।

PunjabKesari

फैशन हाे या ब्यूटी टिप, महिलाअाें से जुड़ी हर जानकारी के लिए डाउलनाेड करें NARI APP

Related News