29 APRMONDAY2024 3:47:27 AM
Nari

फूलों की नहीं, इस मंदिर में चढ़ाई जाती है चप्पलों की माला

  • Updated: 25 Sep, 2017 06:01 PM
फूलों की नहीं, इस मंदिर में चढ़ाई जाती है चप्पलों की माला

आपने दुनियाभर के बहुत से मंदिरों में दूध, फूल और फूलमाला चढ़ते देखा होगा। आज हम आपको ऐसे मंदिर के बारे में बताने जा रहें है, जहां चप्पलों की माला चढ़ाई जाती है। ये बात सुनने में भले ही अजीब लगे लेकिन यही सच है। कर्नाटक में स्थित लकम्मा देवी के इस मंदिर में चप्पलों की माला चढ़ती है। आइए जानते है कि आखिर ऐसा क्यों किया जाता है।
PunjabKesari

कनार्टक के गुलबर्ग जिले में स्थित भव्य लकम्मा देवी मंदिर में भक्त देवी को खुश करने के लिए फूलों की माला में गुथी चप्पल की माला बांधते हैं। हर साल यहां पर फुटवियर फेस्टिवल आयोजित किया जाता है। जिसमें दूर-दूर से लोग चप्पल चढ़ाने आते है। यह फेस्टिवल हर साल दिवाली के छठे दिन मनाया जाता है।
PunjabKesari

लोग अपनी मन्नतों को पूरी करने के लिए बाहर एक पेड़ पर चप्पलें टांगते हैं। लोगों का मानना है कि देवी रात के समय उनकी चढ़ाई चप्पलों को पहन कर घूमती है और बुरी शक्तियों से उनकी रक्षा करती है।
PunjabKesari

इससे पहले देवी को खुश करने के लिए यहां पर बैलों की बलि दी जाती थी। जानवरों को मारने पर रोक लगने के बाद से यहां बलि देना बंद हो गया। इसके बाद यहां पर चप्पलों को बाधंने की परंपरा शुरु हो गई।
 

Related News