नारी डेस्क: टीवी एक्टर नितिन चौहान की हाल ही में मौत की खबर ने सभी को चौंका दिया है। बताया जा रहा है कि नितिन ने आत्महत्या कर अपनी जान दे दी। पुलिस की रिपोर्ट के मुताबिक, नितिन लंबे समय से डिप्रेशन का सामना कर रहे थे। काम न मिलने की वजह से वह बेहद उदास रहते थे और इसी कारण उन्होंने ये कदम उठाया।
डिप्रेशन से जूझ रहे थे नितिन
पुलिस ने जानकारी दी है कि नितिन पिछले कुछ वर्षों से डिप्रेशन में थे और इसका इलाज करवा रहे थे। हालांकि, इलाज और दवाओं के बावजूद वे इस मानसिक स्थिति से बाहर नहीं निकल पा रहे थे। उनके पास टीवी या फिल्म इंडस्ट्री में काम नहीं था, जिससे उनकी परेशानियां और बढ़ गई थीं।
घटना के वक्त पत्नी घर पर नहीं थीं
पुलिस ने बताया कि नितिन ने जिस वक्त आत्महत्या की, उनकी पत्नी घर पर नहीं थीं। इससे पहले भी कई बार ऐसा हो चुका है कि किसी एक्टर ने डिप्रेशन के चलते आत्महत्या की है।
सोशल मीडिया पर कम एक्टिव थे
नितिन सोशल मीडिया पर भी ज्यादा सक्रिय नहीं थे। उन्होंने 2023 में एक पोस्ट साझा किया था और इसके बाद सितंबर 2024 में एक और पोस्ट किया। सितंबर में डाली गई उनकी पोस्ट से भी संकेत मिल रहे थे कि वे मानसिक तनाव में थे। इस पोस्ट में उन्होंने एक फोटो डाली थी जिसमें वे आंखें बंद किए हुए थे और बैकग्राउंड में वॉयसओवर के जरिए कहा कि उन्हें लोगों से ज्यादा घुलना-मिलना पसंद नहीं है, और अब यह उन्हें एक सकारात्मक बात लगती है।
परिवार और इंडस्ट्री सदमे में
नितिन की आत्महत्या की खबर से उनका परिवार और इंडस्ट्री के लोग सदमे में हैं। किसी को भी उम्मीद नहीं थी कि नितिन ऐसा कदम उठा लेंगे, लेकिन डिप्रेशन और परेशानियों से तंग आकर उन्होंने अपनी जान दे दी।
यह घटना एक बार फिर याद दिलाती है कि मानसिक स्वास्थ्य के प्रति ध्यान देना कितना जरूरी है।