23 DECMONDAY2024 3:53:44 AM
Nari

नीता अंबानी की बहू ने पहना दीपिका पादुकोण का पुराना सूट, आपको किसका लुक आया पसंद?

  • Edited By vasudha,
  • Updated: 13 Mar, 2024 01:49 PM
नीता अंबानी की बहू ने पहना दीपिका पादुकोण का पुराना सूट, आपको किसका लुक आया पसंद?

नीता अंबानी और मुकेश अंबानी की छोटी बहू बनने के लिए तैयार राधिका मर्चेंट की सादगी और  खूबसूरती से तो हर कोई वाकिफ ही है।  जामनगर में अपनी प्री-वेडिंग पार्टी के दौरान राधिका का एक से बढ़कर एक अंदाज देखने काे मिला। हालांकि इसी बीच वह एक ऐसे आउटफिट में नजर आई जिसे दीपिका पादुकोण पहले ही पहन चुकी हैं। अब  सवाल यह है कि क्या अंबानी परिवार की बहू ने पुरानी ड्रेस पहनी? 

PunjabKesari

याद हो कि ग्रैंड वेडिंग से पहले अंबानी परिवार की ओर से अन्न सेवा आयोजित की गई थी। जोगवड गांव में मुकेश अंबानी, अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट सहित अंबानी परिवार के अन्य सदस्यों ने गांव वालों को पारंपरिक गुजराती खाना परोसा था। इस दौरान राधिका लोगों का दिल जीतने में कामयाब रही। उन्होंने बच्चों से लेकर बूढ़ों तक सभी से अच्छे से बात की और मेहमानों को अपने हाथ से खाना परोसा। 

PunjabKesari
इस खास दिन पर राधिका ने पिंक कलर का बेहद प्यारा सूट पहना था, याद हो तो ठीक ऐसा ही सूट दीपिका पादुकोण ने 2023 में अंबानी के गणपति समारोह में पहना था। उस दौरान दीपिका पादुकोण  का ये लुक बेहद पसंद किया गया था।   पंजाबी सूट में व बेहद खूबसूरत और ग्लैमरस लग रही थीं। गोल्डन एम्ब्रायडरी वाले इस सूट में दीपिका के ग्लो को देख सब दंग रह गए थे।

PunjabKesari
 राधिका ने बेल स्लीव्स और योक पर भारी काम वाला इस सुंदर रानी गुलाबी रंग के कुर्ते को कॉन्ट्रास्टिंग ऑरेंज टोन वाले दुपट्टे और धोती सलवार के साथ स्टाइल किया था। उन्होंने स्टेटमेंट ईयररिंग्स और लटकन वाली चूड़ियों के साथ अपने लुक को सिंपल रखा। अंबानी परिवार की छोटी बहू की इस बात को सराहना हो रही है कि उन्होंने पुरना सूट पहनने में कोई परहेज नहीं है। बता दें कि राधिका पहले भी अपने पुराने कपड़े कई बार रिपीट कर चुकी है।

Related News