26 APRFRIDAY2024 9:49:25 AM
Nari

सेट पर अजीब व्यवहार कर रहे थे राहुल राॅय, को-स्टार ने बयां किया ब्रेन स्ट्रोक से पहले का हाल

  • Edited By Bhawna sharma,
  • Updated: 30 Nov, 2020 12:31 PM
सेट पर अजीब व्यवहार कर रहे थे राहुल राॅय, को-स्टार ने बयां किया ब्रेन स्ट्रोक से पहले का हाल

फिल्म 'आशिकी' से रातों-रात स्टार बने एक्टर राहुल राॅय को फिल्म की शूटिंग के दौरान ब्रेन स्ट्रोक आया। जिसके चलते उन्हें मौके पर मुंबई के नानावटी अस्पताल में भर्ती कराया गया। राहुल को Aphasia की समस्या हुई है, जिसके चलते इंसान की बोलने, लिखने और समझने क्षमता प्रभावित होती है। ऐसा अक्सर स्ट्रोक या सिर पर चोट लगने के कारण होता है। वहीं कहा जा रहा है कि राहुल राॅय की जल्द ही सर्जरी की जाएगी। हाल ही में राहुल राॅय के को-स्टार निशांत सिंह मलखानी ने बताया कि आखिर सेट पर हुआ क्या था।

PunjabKesari

राहुल ठीक फील नहीं कर रहे थे: निशांत

एक्टर निशांत सिंह मलखानी बिग बाॅस 14 के कंटेस्टेंट भी रह चुके हैं। वहीं इन दिनों वह राहुल राॅय के साथ फिल्म 'LAC-Live The Battle' की शूटिंग कर रहे हैं। हाल ही में एक चैनल को दिए इंटरव्यू में निशांत ने बताया कि राहुल बिल्कुल ठीक थे। उन्होंने कहा, 'सारी कास्ट और क्रू के लोग सोने चले गए थे। शायद उन पर मौसम का असर हो गया क्योंकि कारगिल का तापमान 15 डिग्री से. था। अगले दिन राहुल ठीक फील नहीं कर रहे थे। हमने नोटिस भी किया था कि वह अपने डायलाॅग्स सही से नहीं बोल पा रहे हैं।' 

PunjabKesari

'राहुल की जुबान लड़खड़ा रही थी'

निशांत ने आगे बताया, 'डायलाॅग्स बोलते हुए उनकी जुबान लड़खड़ा रही थी। तभी हमने शाम को नोटिस किया कि वह काफी अजीब सा व्यवहार कर रहे हैं। वह इधर-उधर देखने लगे हमें तब लगा कि कुछ गड़बड़ जरूर है।' निशांत ने आगे कहा, 'राहुल को जल्द कारगिल के मिलिट्री अस्पताल ले जाया गया। जहां उनका सीटी स्कैन हुआ और फिर राहुल की हालत के बारे में पता चला। उन्हें मिल्ट्री की मदद से हेलिकाॅप्टर से श्रीनगर लाया गया। अब उनका इलाज मुंबई के नानावती अस्पताल में चल रहा है।' 

PunjabKesari

गौलतलब है कि राहुल राॅय की हालत काफी नाजुक है। एक्टर की गंभीर हालत को देखते हुए उन्हें आईसीयू में भर्ती किया गया है। डाॅक्टर्स का कहना है कि राहुल के दिमाग के बाएं हिस्से में खून के थक्के जम गए हैं। जिस वजह से उन्हें ठीक होने में समय लगेगा। आपको बता दें इन दिनों राहुल राॅय श्रीनगर में फिल्म कारगिल की शूटिंग कर रहे थे। वहां ज्यादा ऊंचाई होने के कारण आक्सीजन की कमी थी। जिस वजह से टीम मेंबर्स को भी सांस लेने में काफी तकलीफ हो रही थी।

Related News