23 DECMONDAY2024 3:12:51 AM
Nari

अभिषेक संग अफेयर की अफवाहों के बीच निमरत कौर का पोस्ट वायरल, बोली- लोकी जल जान

  • Edited By vasudha,
  • Updated: 11 Nov, 2024 02:42 PM
अभिषेक संग अफेयर की अफवाहों के बीच निमरत कौर का पोस्ट वायरल, बोली- लोकी जल जान

नारी डेस्क: बॉलीवुड एक्ट्रेस निमरत कौर पिछले कुछ दिनों में सुर्खियों में हैं। ऐश्वर्या राय बच्चन के फैंस तो उन्हे बेहद नफरत भरी निगाह से देख रहे है। अफवाहें हैं कि अभिषेक बच्चन और ऐश्वर्या राय के रिश्ते में दरार की वजह निमरत कौर ही है, हालांकि इसे लेकर अब तक किसी के पास कोई सबूत नहीं है। जूनियर बच्चन के साथ डेटिंग की अफवाहों को लेकर एक्ट्रेस ने पहली बार चुप्पी तोड़ी है। 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Nimrat Kaur (@nimratofficial)


निमरत कौर ने हाल ही में एक मजेदार रील साझा की है जिसमें वह फर्श पर बैठी हैं और ट्रेंडिंग डायलॉग पर लिप-सिंक कर रही हैं, “फ्रेंडशिप इनकी पक्की होनी चाहिए, लोकी देखते ही जल जाए, जल जान। काहे ‘हॉव’, ऐदा।” (दोस्ती इतनी मजबूत होनी चाहिए कि लोग इसे देखकर ही ईर्ष्या करें। उन्हें ऐसा कहना चाहिए, ‘वाह,’।”) रील के साथ, उन्होंने कैप्शन दिया- “मेरी और केसी (करम चंद) की दोस्ती तो है ऐसी… अपने बीएफएफ को टैग करें!! #दोस्ती #bffgoals #sundaytimepass #weekendvibes #pakkadost #trendingreels।” 

PunjabKesari
दरअसल निमरत तब सुर्खियों में आई जब ऐसी खबरे आने लगी कि वह अभिषेक के साथ रिश्ते में हैं और वे अपनी फिल्म “दसवीं” की शूटिंग के दौरान करीब आए, जो 2022 में रिलीज़ हुई थी। तब से उन्हें सोशल मीडिया पर आलोचनाओं का सामना करना पड़ रहा है, कुछ लोगों ने उन पर अभिषेक और ऐश्वर्या राय की शादी तोड़ने का आरोप लगाया है।

PunjabKesari
हालांकि, बच्चन परिवार के एक करीबी सूत्र ने इन अफवाहों को खारिज कर दिया, उन्हें “शरारती, दुर्भावनापूर्ण और पूरी तरह बकवास” कहा। सूत्र ने कहा- “इन अफवाहों में रत्ती भर भी सच्चाई नहीं है अभिषेक चुप हैं क्योंकि उनके जीवन में अभी बहुत कुछ चल रहा है और उन्हें किसी भी विवाद से बचने की सलाह दी गई है।" मीडिया से बात करते हुए, निमरत ने अफवाहों को संबोधित करते हुए स्पष्ट किया कि वह चाहे जो भी करें, लोग वही कहेंगे जो वे चाहते हैं। उन्होंने कहा कि गपशप बंद नहीं हो सकती, इसलिए वह अपने काम पर ध्यान केंद्रित करना चुनती हैं।

Related News