30 APRTUESDAY2024 8:15:55 AM
Nari

भूलकर भी न करें थ्रेडिंग के बाद ये गलतियां, हो सकता है नुकसान

  • Updated: 06 Nov, 2017 06:00 PM
भूलकर भी न करें थ्रेडिंग के बाद ये गलतियां, हो सकता है नुकसान

हर लड़की आजकल मोटी भौहें की खूबसूरती बढ़ाने के लिए थ्रेडिंग का सहारा लेती है। इसे करवाने के बाद होने वाले दर्द और पिपंल्स से छुटकारा पाने के लिए लड़कियां कुछ गलतिया कर बैठती है। इससे उन्हें बाद में परेशानी का सामना करना पड़ता है। आज हम आपको बताएंगे कि थ्रेडिंग के तुरंत बाद आपको कौन से काम नहीं करने चाहिए।
 

1. मॉइस्चराइज़र
कुछ लड़कियां थ्रेडिंग के बाद भौहों को ऐसे ही रहने देती है। जिससे स्किन में रूखापन आने के कारण जलन और खुजली होने लगती है। ऐसे में थ्रेडिंग के बाद उस हिस्से को दिनभर मॉइस्चराइजर से मसाज करती रहें।

2. धूप में निकलना
शरीर के किसी भी हिस्से से बाल निकलने पर वो सेंसटिव हो जाता है। ऐसे में थ्रेडिंग के बाद तुंरत धूप में निकलने से एलर्जी और सूजन का खतरा हो सकता है।

3. मेकअप
थ्रेडिंग के बाद कम से कम 24 घंटे तक मेकअप करना चाहिए। इसके तुंरत बाद मेकअप करने से पिंपल्स हो सकते है।

4. उंगलियों से छुना
थ्रेडिंग के बाद उस हिस्से को बार-बार छुने से आपको इंफेक्शन, ब्रेक-आउट्स और खुजली की समस्या हो सकती है।

5. जलन
अक्सर थ्रेडिंग के बाद उस हिस्से पर जलन होने लगती है। ऐसे में आप बार-बार उस हिस्से पर खुजलाने लगते है। इसकी बजाए चेहरे को ठंडे पानी से धोकर एलोवेरा और गुलाब जल को मिक्स करके मसाज करें।

फैशन हाे या ब्यूटी टिप, महिलाअाें से जुड़ी हर जानकारी के लिए डाउलनाेड करें NARI APP

Related News