22 NOVFRIDAY2024 2:32:42 PM
Nari

अमिताभ बच्चन की हालत को लेकर अस्पताल का बयान, कहा- तबियत अब स्थिर है

  • Edited By Bhawna sharma,
  • Updated: 12 Jul, 2020 12:28 PM
अमिताभ बच्चन की हालत को लेकर अस्पताल का बयान, कहा- तबियत अब स्थिर है

कोरोना वायरस से संक्रमित अभिनेता अमिताभ बच्चन और अभिषेक बच्चन मुंबई के नानावती अस्पताल में भर्ती है। बीती रात दोनों के कोरोना पाॅजिटिव होने की पुष्टि हुई थी। इसी बीच अब बिग बी की हालत को लेकर अस्पताल से बयान सामने आया है। अस्पताल के पीआर जानकारी देते हुए बताया कि अमिताभ की हालत अब स्थिर है।

उन्होंने बताया कि उनमें कोरोना के ज्यादा लक्षण दिखाई नहीं दिए है। उन्हें फिलहाल अस्पताल के आइसोलेशन वार्ड में रखा गया है। कोरोना से संक्रमित पाए जाने के बाद अमिताभ बच्चन के परिवार के बाकी स्दस्यों का भी कोरोना टेस्ट हुआ था। जिनकी रिपोर्ट नेगेटिव आई है।

PunjabKesari

बता दें अमिताभ बच्चन ने ट्वीट कर अपने कोविड 19 से संक्रमित होने की जानकारी दी थी। उन्होंने लिखा था, 'मेरा कोरोना वायरस टेस्ट पॉजिटिव पाया गया है, अस्पताल में भर्ती किया गया है। अस्पताल अथॉरिटीज़ को जानकारी दे रही हैं, परिवार और स्टाफ का भी कोरोना वायरस का टेस्ट किया गया है, जिसकी रिपोर्ट का इंतज़ार किया जा रहा है, पिछले 10 दिनों में जो लोग भी मेरे करीब आए हैं, उनसे गुज़ारिश है कि वो अपनी जांच करा लें।'

 

जिसके बाद अभिषेक बच्चन की रिपोर्ट पाॅजिटिव आई थी। उन्होंने भी ट्वीट कर अपने कोरोना पाॅजिटिव होने की जानकारी देते हुए लिखा, 'आज मैं और मेरे पापा दोनों ने COVID 19 पॉजिचिव पाए गए हैं। हम दोनों में हल्के लक्षण होने पर अस्पताल में इलाज चल रहा है। हमने सभी आवश्यक अधिकारियों को सूचित कर दिया है और हमारे परिवार और कर्मचारियों को सभी का परीक्षण किया जा रहा है। मैं सभी से अनुरोध करता हूं कि वे शांत रहें और घबराएं नहीं। धन्यवाद।'

Related News