23 DECMONDAY2024 4:36:48 AM
Nari

अक्षय कुमार की फिल्म का नाम बदले जाने से खुश मुकेश खन्ना, बोले- देर आए दुरुस्त आए

  • Edited By Janvi Bithal,
  • Updated: 31 Oct, 2020 01:00 PM
अक्षय कुमार की फिल्म का नाम बदले जाने से खुश मुकेश खन्ना, बोले- देर आए दुरुस्त आए

अक्षय कुमार की फिल्म लक्ष्मी बॉम्ब लगातार विवादों में घिर हुई है। इसका ट्रेलर सामने आने के बाद लोग जमकर इसका विरोध कर रहे हैं। खबरों की मानें तो फिल्म का विरोध होने के बाद अब मेकर्स ने इस फिल्म का नाम बदल दिया है। दरअसल फिल्म लक्ष्मी बॉम्ब के नाम को बदलकर अब लक्ष्मी कर दिया गया है। इसके विदोध में एक तरफ जहां फैंस उतरे थे वहीं इसका जमकर विरोध किया था मुकेश खन्ना ने। इस संबंध में उन्होंने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट भी साझा की थी। 

PunjabKesari

अब फिल्म का नाम बदले जाने से मुकेश खन्ना बेहद खुश हैं। मुकेश खन्ना की माने तो उनकी मानकर ही फिल्म का नाम लक्ष्मी कर दिया गया है। दरअसल हाल ही में एक वेबसाइट के साथ बातचीत में मुकेश खन्ना ने कहा , 'ऐसा पहले ही हो जाना चाहिए था लेकिन चलो देर आए दुरुरस्त आए।'

मुकेश खन्ना ने आगे बातचीत में कहा ,' मुझे लगता है कि सोशल मीडिया की ताकत ही है जिसने अक्षय कुमार और उनकी टीम को ऐसा करने पर मजबूर कर दिया। इससे एक बात तो साफ हो गई है कि अब आगे भी प्रड्यूसर या डायरेक्टर किसी भी फिल्म का बेहूदा नाम रखने से बचेंगे क्योंकि अब सबको समझ आ चुका है कि सोशल मीडिया की ताकत आखिर क्या ताकत होती है। सोशल मीडिया की ताकत तो हमने तो पहली बार एक्टर सुशांत सिंह राजपूत मामले में महसूस किया था। ’

PunjabKesari

गौरतलब है बीते दिनों मुकेश खन्ना ने अपने इंस्टाग्राम पर अक्षय की फिल्म का पोस्टर शेयर करते हुए एक पोस्ट शेयर की थी और अपनी पोस्ट में मुकेश खन्ना ने यह कहा था कि लक्ष्‍मी के आगे बम जोड़ना शरारत से भरा लगता है। कमर्श‍ियल फायदे की सोच लगती है ये। क्‍या इसे अनुमति देनी चाहिए? यकीनन नहीं! क्‍या आप अल्‍लाह बम या बदमाश जीसस फिल्‍म का नाम रख सकते हैं? यकीनन नहीं! तो फिर लक्ष्‍मी बम कैसे!

Related News