फेमस FDCI X फैशन शो लैक्मे फैशन वीक 2022 दिल्ली में शुरू हो चुका है, जो करीब 5 दिन यानि 27 मार्च तक चलेगा। शो के पहले दिन सोहा अली खान, मृणाल ठाकुर, फैशन इंफ्लुएंसर मासूम मीनावाला सहित कई हसीनाएं रैंप पर उतरीं। शेवरॉन प्रिंट को आइकॉनिक बनाने वाले मशहूर डिजाइनर जे जे वालिया ने फैशन वीक के पहले दिन शो का समापन किया, जिसके लिए टीवी एक्ट्रेस मृणाल ठाकुर शोस्टॉपर बनीं।
मृणाल डिजाइनर जेजे वालिया की कलेक्शन "Rumeli~The Summer Story” को प्रमोट किया। मृणाल ने ब्लैक और गोल्डन कलर का आउटफिट पहना। उन्होंने सिल्वर सेक्विन स्कर्ट के साथ हॉल्टर नेक ब्लाउज पहना था, जो बोहो लुक से इंस्पायर्ड था। उन्हें शेवरॉन प्रिंटेड स्कर्ट को टैन लेदर बेल्ट के साथ स्टाइल किया था। मृणाल का शोस्टॉप लुक बोल्ड और खूबसूरत था।
हालांकि उनकी ड्रेस से ज्यादा ज्वैलरी सुर्खियों में रही। उन्होंने भारी सिल्वर ब्लैक ऑक्सीडाइज़्ड इयररिंग्स पहने थे जो कंधों तक थे। इसके अलावा बोहो लुक को कंप्लीट करने के लिए उन्होंने एक स्टेटमेंट चेन हेडपीस और हैवी चूड़ियों से खुद को एक्सेसराइज किया था।
ओवरऑल कलैक्शन की बात करें तो जेजे वालिया की कलैक्शन को @tencel_luxe प्रेजेंट किया था, जिसे बहुत सेंसटिविटी से बनाया गया था।
वहीं, पहले दिन एक्टर मनोज बाजपेयी ने भी सामंत चौहान के लिए रैंप वॉक की। बॉलीवुड एक्टर मनोज बाजपेयी डिजाइनर Samant Chauhan की कलेक्शन "विंटर रेन" के लिए शोस्टॉपर रहे। उन्होंने ब्लू कलर का कोर्ट पैंट सूट पहना था, जिसमें वो बेहद डैशिंग लग रहे थे।