02 MAYTHURSDAY2024 10:41:20 AM
Nari

OMG! अमेरिका में बना इतना खूबसूरत मंदिर

  • Updated: 08 Mar, 2017 02:50 PM
OMG! अमेरिका में बना इतना खूबसूरत मंदिर

ट्रैवलिंग: भारत में हिंदू धर्म के बहुत सारे मंदिर बने हुए है, जिनमें से काफी मशहूर भी है। यहां हर सालों को भक्तों की भीड़ भी लगी रहती है। इसलिए यह मंदिर प्रसिद्ध मंदिरों की गिनती में आते है। आज हम जिस मंदिर की बात कर रहे है वो इंडिया में नहीं बल्कि अमेरिका का सबसे खूबसूरत मंदिर कहलाता है। 


अमेरिका के न्यू जर्सी प्रान्त में स्थित रॉबिंसविले में स्वामीनारायण संप्रदाय ने इस मंदिर का निर्माण करवाया। यह अमेरिका का सबसे बड़ा हिंदू मंदिर है। यह मंदिर 162 एकड़ में फैला है।  इस मंदिर को काफी खूबसूरत तरीके से डिजाइन किया हुआ है। प्राचीन भारतीय संस्कृति को ध्यान में रख कर इस मंदिर की कलाकृति की गई है। 


ऐसा माना जाता है कि इस मंदिर को बनाने में लगभग 108 करोड़ रुपए खर्च किए गए है, जो मंदिर 134 फीट लंबा और 87 फीट चौड़ा है। इतना ही नहीं, बल्कि मंदिर को बनाने के लिए  इटालियन करारा संगमरमर (मार्बल) का इस्तेमाल किया गया है। इस पत्थरो की नक्काशी का सारा काम भारत में ही किया गया है। अगर आप भी अमेरिका घूमने जा रहे है तो इस मंदिर के दर्शन करना न भूले। यह खूबसूरत मंदिर हर किसी कोे अपना दीवाना बना लेते है। 
 

Related News