मानसून ने दस्तक दे दी है, बदलते मौसम में सबसे पहला प्रभाव त्वचा पर पड़ता है। इस मौसम में त्वचा से जुड़ी कई समस्याएं होने लगती हैं। जिन महिलाओं की त्वचा ऑयली है उनके चेहरे पर पिंपल्स की समस्या होने लगती है। ऑयली त्वचा से राहत पाने के लिए महिलाएं कई तरह के ब्यूटी प्रोडक्ट्स भी इस्तेमाल करती हैं। लेकिन केमिकल युक्त प्रोडक्ट्स आपके चेहरे के लिए नुकसानदायक भी हो सकते हैं। आप घरेलु नुस्खे अपनाकर भी अपनी त्वचा का ख्याल रख सकते हैं। तो चलिए जानते हैं इनके बारे में...
![PunjabKesari](https://static.punjabkesari.in/multimedia/11_39_114901430under-oily-skin.jpg)
क्लीजिंग करें
आप मानसून के मौसम में त्वचा को अच्छे से साफ जरुर करें। क्लीजिंग करने के लिए आप घरेलु चीजों का इस्तेमाल कर सकते हैं। लिक्विड ऑर्गेनिक साबुन, कैमोमाइल टी ब्रीयूड, ऑलिव ऑयल, एसेंशियल ऑयल, विटामिन ई कैप्सूल से क्लींजर तैयार कर सकते हैं।
कैसे करें तैयार?
सामग्री
लिक्विड ऑर्गेनिक साबुन - 2 कप
कैमोमाइल टी ब्रीयूड - 2 कप
ऑलिव ऑयल - 3 चम्मच
एसेंशियल ऑयल - 7-8 बूंदें
विटामिन ई कैप्सूल - 1
![PunjabKesari](https://static.punjabkesari.in/multimedia/11_37_222499526cleansing.jpg)
इस्तेमाल करने की विधि
. सबसे पहले इन सारी चीजों को मिक्स कर लें।
. फिर अपने चेहरे को मिश्रण से क्लीन करें।
. 5 मिनट के लिए आप चेहरे पर इसकी मसाज करें।
. तय समय के बाद अपना चेहरा सादे पानी से धो लें।
स्क्रब करें
बारिश के मौसम में चेहरे पर चिपचिपाहट होने लगती है। डेड स्किन को हटाने के लिए आप स्क्रब भी अवश्य करें। आप घरेलू स्क्रब चेहरे पर इस्तेमाल कर सकते हैं। आप नींबू के रस, ग्रैनुअल शुगर, शहद और ऑलीव ऑयल से स्क्रब तैयार कर सकते हैं।
कैसे करें तैयार?
सामग्री
नींबू का रस - 1/2 चम्मच
ऑलीव ऑयल - 1 चम्मच
ग्रैनुअल शुगर - 1 कप
शहद - 1 चम्मच
![PunjabKesari](https://static.punjabkesari.in/multimedia/11_37_491402283scrubing.jpg)
इस्तेमाल करने की विधि
. सबसे पहले शहद में ग्रैनुअल शुगर मिलाएं।
. दोनों चीजों को अच्छे से मिला लें।
. इसके बाद इसमें नींबू का रस मिलाएं।
. नींबू के रस को मिश्रण में अच्छे से मिलाकर उसमें ऑलिव ऑयल मिलाएं ।
. सारी चीजों से तैयार किया हुआ मिश्रण अपने चेहरे पर लगाएं।
. 5-10 मिनट के बाद चेहरा सादे पानी से धो लें।
टोनर करें इस्तेमाल
आप स्किन पर स्क्रबिंग करने के बाद टोनर का इस्तेमाल भी जरुर करें। आप घरेलू चीजों से त्वचा के लिए कैमिकल फ्री टोनर तैयार कर सकते हैं। ग्रीन टी बैग, एलोवेरा जेल और गर्म पानी से आप स्किन टोनर तैयार कर सकते हैं।
कैसे करें तैयार?
सामग्री
ग्रीन टी बैग - 1
एलोवेरा जेल - 2 चम्मच
गर्म पानी - 1 कप
![PunjabKesari](https://static.punjabkesari.in/multimedia/11_38_154747455skin-toner.jpg)
इस्तेमाल करने की विधि
. सबसे पहले आप गर्म पानी में ग्रीन टी बैग को 5-6 मिनट के लिए भिगो दें।
. फिर जैसे ही यह ठंडा हो जाए तो इसमें से ग्रीन टी बैग्स को निकाल लें।
. इसके बाद ग्रीन टी में एलोवेरा जेल मिलाएं।
. सारी चीजों को अच्छे से मिक्स कर लें। फिर अपने चेहरे पर 5-10 मिनट के लिए लगाएं।
. तय समय के बाद चेहरा सादे पानी से धो लें।
फेसमास्क लगाएं
आप मानसून के मौसम में ऑयली स्किन की देखभाल के लिए घर पर बने फेसपैक का इस्तेमाल कर सकते हैं। आप पके हुए केले, दालचीनी पाउडर, कच्चा शहद से फेसमास्क तैयार कर सकते हैं।
कैसे करें तैयार?
सामग्री
पके हुआ केला - 1
दालचीनी पाउडर - 1/2 चम्मच
कच्चा शहद - 2 चम्मच
![PunjabKesari](https://static.punjabkesari.in/multimedia/11_38_444738723facepack.jpg)
इस्तेमाल करने की विधि
. सबसे पहले आप पके हुए केले को मैश कर लें।
. फिर उसमें दालचीनी का पाउडर मिलाएं।
. इसके बाद कच्चा शहद मिलाएं और सारी चीजों को अच्छे से मिलाएं।
. 10 मिनट के लिए फेसपैक को चेहरे पर लगाएं।
. तय समय के बाद चेहरा अच्छे से धो लें।