लोक गायिका गीता रबारी को आज कौन नहीं जानता। कच्छ की कोयल के नाम से प्रसिद्ध गायिका आज पूरी दुनिया में अपनी सुरीली आवाज के कारण प्रसिद्ध है। उनकी मधुर आवाज को लोग इतना पसंद करते हैं कि वह जहां भी जाती है लाखों की संख्या में लोगों की भीड़ लग जाती है। ऐसा ही कुछ देखने को मिला अमेरिका में।
गीता बेन रबारी ने हाल ही में अमेरिका के जॉर्जिया के केंचुकी (यूएसए) में एक संगीत कार्यक्रम में भाग लिया, जिसमें कई गुजराती एनआरआई शामिल हुए। गीता की आवाज के लोग इतने कायल हुए कि वहां पैसों की बरसात कर डाली। सोशल मीडिया पर वायरल हो रही तस्वीरों में गीता बेन के आस-पास डॉलर ही डॉलर नजर आ रहे हैं।
खबरों की मानें तो गीता बेन ने इस प्रोग्राम में 2.25 करोड़ रुपये जुटाए, जिसे वह रूस की मार झेल रहे यूक्रेन की मदद में इस्तेमाल करेगी। सिंगर ने अपने पेज पर कुछ तस्वीरें शेयर कर लिखा- 'यह बीती रात से कुछ झलकियां हैं, हमने अमेरिका में जॉर्जिया के अटलांटा में लोक दरयो शो किया था, आप सभी के साथ कुछ आध्यात्मिक क्षण साझा कर रही हूं'।
बता दें कि गायकी के क्षेत्र में गीता रबारी का नाम काफी ज्यादा प्रसिद्ध है। वह रात्रि जागरण लाइव प्रोग्राम तथा भजन संध्या में अपने गीत तथा भजन गाने का काम करती है। उनका जन्म रबारी समाज के मालधारी जाति में हुआ। साल 2017 में गीता ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लिए एक गाना भी लिखा था जिसे करोड़ों लोगों ने पसंद किया था।