22 DECSUNDAY2024 10:55:28 AM
Nari

नहीं रहे फिल्म Ready के छोटे अमर चौधरी, 27 साल की उम्र में हुआ निधन

  • Edited By Janvi Bithal,
  • Updated: 23 May, 2020 05:16 PM
नहीं रहे फिल्म Ready के छोटे अमर चौधरी, 27 साल की उम्र में हुआ निधन

नारी डेस्कः बॉलीवुड में बेहद कम समय में अपनी पहचान बनाने वाले 27 साल के मोहित बघेल अब हमारे बीच में नहीं रहे। उनका निधन कैंसर के कारण हुआ उनकी मौत की खबर से पूरा बॉलीवुड सन्न पड़ गया है। इस खबर की पुष्टि कॉमेडी सर्कस के लेखक और निर्देशक राज शांडिल्य ने की। उनके इस ट्वीट के बाद पूरा बॉलीवुड शोक में डूबा है। 

PunjabKesari

कैंसर से थे पीड़ित
फिल्म 'रेडी' में छोटे अमर चौधरी का किरदार निभा कर लोगों का दिल जीतने वाले अभिनेता मोहित बघेल कैंसर से जूझ रहे थे। वह 26 साल के थे। लेखक-निर्देशक राज शांडिल्य ने बताया कि मोहित अपने गृहनगर मथुरा में थे और वहीं शनिवार सुबह को उनका निधन हो गया। वह बहुत जल्दी हमें छोड़ कर चला गया। पिछले छह महीने से दिल्ली के एम्स में उसका कैंसर का इलाज चल रहा था। मैंने आखिरी बार उससे 15 मई को बात की थी और तब वह ठीक था। उसकी हालत में सुधार हो रहा था। वह अपने माता-पिता और बड़े भाई के साथ मथुरा में था। मुझे एक दोस्त से उसके निधन के बारे में पता चला। 

PunjabKesari
राज शांडिल्य ने ट्वीट कर दी जानकारी 

राज शांडिल्य ने ट्वीट करते हुए लिखा, 'मोहित मेरे भाई इतनी जल्दी क्या थी जाने की? मैंने तुझसे कहा था देख तेरे लिए सारी इंडस्ट्री रुक गई है, जल्दी से ठीक होके आजा उसके बाद ही सब काम शुरू करेंगे, तू बहुत अच्छी एक्टिंग करता है, इसलिए अगली फिल्म के सेट पे तेरा इंतजार करूंगा...और तुझे आना ही पड़ेगा. ॐ साई राम #cancer RIP.' वहीं,

सलमान संग किया था काम

मोहित ने छोटे पर्दे से लेकर बड़े पर्दे तक बहुत काम किया है और उनकी पहचान बहुत ही कम समय में बन गई थी इतना ही नहीं आप ने उन्हें सलमान की फिल्म रेडी में भी देखा है। मोहित ने 'रेडी' में छोटे अमर चौधरी का दमदार किरदार निभाया था

PunjabKesari

Related News