23 DECMONDAY2024 3:14:19 PM
Nari

फिर पाॅजिटिव आई मोहिना कुमारी की कोरोना रिपोर्ट, हॉस्पिटल ने किया डिस्चार्ज

  • Edited By Bhawna sharma,
  • Updated: 13 Jun, 2020 01:41 PM
फिर पाॅजिटिव आई मोहिना कुमारी की कोरोना रिपोर्ट, हॉस्पिटल ने किया डिस्चार्ज

टीवी सीरियल 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' कि एक्ट्रेस मोहिना कुमारी सिंह कोरोना वायरस की चपेट में आने से सुर्खियां बटोर रही हैं। कोरोना पॉजिटिव होने के बाद ऋषिकेश के एम्स में बीते 10 दिन से मोहिना अपना इलाज करवा रही थी। लेकिन उन्हें बीते दिन हॉस्पिटल से डिस्चार्ज कर दिया गया है। हालांकि वह अभी भी कोरोना वायरस से संक्रमित है। इस बार भी मोहिना कुमारी सिंह की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है।

Mohena Kumari on mental suffering from COVID- 19 - OIB News

इस बात की जानकारी खुद मोहिना ने दी। मोहिना ने कुछ समय पहले सोशल मीडिया पर अपनी एक पोस्ट शेयर की है जिसमें उन्होंने अपने फैंस और दोस्तों का शुक्रिया अदा किया है। मोहिना ने पोस्ट में लिखा, 'मैं हॉस्पिटल से घर वापस आ चुकी हूं लेकिन अब भी हम सभी कोरोना पॉजिटिव हैं। मेरा पूरा अरिवार अब से आइसोलेशन में रहेगा। पता नहीं कोरोना की रिपोर्ट निगेटिव आने में और कितना समय लगेगा।'

PunjabKesari

मोहिना ने आगे लिखा, 'मैं बीते 10 दिन से कोरोना वायरस का इलाज हॉस्पिटल में करवा रही हूं। अस्पताल में एडमिट होने के 5 दिन पहले ही कोरोना वायरस मेरे शरीर में प्रवेश कर चुका था। लगता है कि अभी मुझे सही होने में थोड़ा समय और लगेगा। मुझे उम्मीद है कि जल्द ही मैं कोरोना वायरस की इस लड़ाई में जीत जाऊंगी लेकिन तब कर मेरे पूरे परिवार को बहुत ही कठिन नियमों का पालन करना होगा। वैसे तो हम सभी शरीर और दिमागी तौर पर अच्छा महसूस कर रहे हैं लेकिन पूरी तरह से ठीक होने में अभी थोड़ा समय बाकी है। मुझे और मेरे परिवार को सपोर्ट करने के लिए आप सभी का धन्यवाद...।'

Mohena Kumari Singh gets emotional after being COVID 19 positive ...

बता दें बीते दिनों मोहिना ने इंस्टाग्राम पर लाइव होकर अपना अनुभव शेयर किया था। उन्होंने बताया था कि वह किस तरह अस्पताल में दिन काट रही हैं। उनके लिए वहां रहना कितना मुश्किल था।

Related News