22 DECSUNDAY2024 6:42:17 PM
Nari

Hair Care: घने और चमकदार बनेंगे बाल, मेंहदी में मिलाकर लगाएं ये 3 चीजें

  • Edited By palak,
  • Updated: 02 Jul, 2023 11:53 AM
Hair Care: घने और चमकदार बनेंगे बाल, मेंहदी में मिलाकर लगाएं ये 3 चीजें

हर लड़की चाहती है कि उसके बाल लंबे, काले और घने बने। इसके लिए वह कई तरह के ब्यूटी प्रोडक्ट्स बालों में लगाती हैं। इन सबका बालों में इस्तेमाल करने के बाद भी यह डैमेज होने लगते हैं। ऐसे में आप इनकी खूबसूरती को बढ़ाने के लिए कुछ नैचुरल तरीके इस्तेमाल कर सकती हैं। घर में मौजूद चीजों के साथ आप बालों को घना, लंबा और खूबसूरत बना सकती हैं। मेंहदी आपके बालों को घना बनाने में मदद करेगी। तो चलिए आपको बताते हैं कि इससे बने हेयरमास्क आप बालों में कैसे इस्तेमाल कर सकती हैं...

केले और मेहंदी से बना हेयरमास्क 

केला सेहत के अलावा त्वचा के लिए भी बेहद लाभकारी माना जाता है इसमें पाए जाने वाले गुण बालों की सुंदरता बढ़ाने में मदद करते हैं। केले को मेहंदी में मिलाकर लगाने से बालों का रुखापन खत्म होता है और यह धीरे-धीरे शाईनी होने लगते हैं। 

सामग्री 

केला - 3-4 मैश किए हुए
मेहंदी पाउडर - 3-4 चम्मच
पानी - 1 कप 

PunjabKesari

कैसे करें इस्तेमाल? 

. सबसे पहले एक बर्तने में मैश किया हुआ केला और मेहंदी पाउडर डालें। 
. फिर इसमें जरुरतअनुसार पानी डालें। 
. मिक्स करके पेस्ट को कुछ देर के लिए ऐसे ही छोड़ दें ।
. इसके बाद बालों में पेस्ट को लगा लें। 
. 30 मिनट के बाद जैसे बाल सूख जाएं तो उन्हें साफ पानी से धो लें। 
. हफ्ते में दो बार आप इस पेस्ट का इस्तेमाल कर सकती हैं।

मेहंदी और दही से बना हेयरमास्क 

दही में कैल्शियम, विटामिन-बी5, विटामिन-डी, जिंक, पौटेशिय और मैग्नीशियम मौजूद होता है यह पोषक तत्व बालों के लिए बहुत ही फायदेमंद होते हैं। इसके अलावा दही और मेंहदी से बने हेयरमास्क में प्रोटीन भी पाया जाता है जिससे आपके बाल शाइनी और लंबे होते हैं। 

सामग्री 

दही - 3-4 चम्मच 
मेहंदी पाउडर - 4-5 चम्मच 

PunjabKesari

कैसे करें इस्तेमाल? 

. सबसे पहले एक बाउल में मेहंदी पाउडर डालें और इसमें दही मिला दें। 
. इसके बाद दोनों चीजों को मिक्स करके पेस्ट तैयार कर लें। 
. पेस्ट को रातभर के लिए ऐसे ही छोड़ दें। 
. अगली सुबह बालों पर लगाएं और 30 मिनट बाद बाल साफ पानी और शैंपू से धो डालें। 
. हफ्ते में 2 बार आप यह पैक इस्तेमाल कर सकते हैं। 

मेहंदी और आवंला से बना हेयरमास्क 

आंवला बालों के लिए बेहद फायदेमंद होता है। ऐसे में घने और मजबूत बालों के लिए आप आंवले और मेहंदी से बना हेयरमास्क लगा सकते हैं। इसमें पाया जाने वाला प्रोटीन बालों को शाईनी बनाता है और हेयरफॉल रोकने में भी मदद करता है। 

सामग्री 

आंवला - क्रश किया हुआ 1 कप 
दही - 2-3 चम्मच 
मेहंदी पाउडर - 2-3 चम्मच 

PunjabKesari

कैसे करें इस्तेमाल? 

. सबसे पहले आंवला एक बर्तन में डालकर इसमें मेहंदी पाउडर मिलाएं। 
. इसके बाद इसमें दही मिलाएं। 
. सारी चीजों को मिक्स करके पेस्ट को कुछ देर के लिए ऐसे ही रहने दें। 
. फिर पेस्ट को बालों में लगाएं। 
. जैसे यह सूखने लगे तो बालों को शैंपू से धो लें। 

नोट: यदि आपको दही, केले या फिर आंवले से एलर्जी है तो एक्सपर्ट्स से पूछकर ही बालों में हेयरमास्क लगाएं। 

Related News