23 DECMONDAY2024 3:01:55 PM
Nari

यूजर ने स्वरा को दिया कृषि कानूनों पर डिबेट का चैलेंज, भड़की एक्ट्रेस ने लगा दी क्लास

  • Edited By Janvi Bithal,
  • Updated: 13 Dec, 2020 11:30 AM
यूजर ने स्वरा को दिया कृषि कानूनों पर डिबेट का चैलेंज, भड़की एक्ट्रेस ने लगा दी क्लास

केंद्र के कृषि बिलों के खिलाफ किसानों का आंदोलन लगातार जारी है। किसान लगातार सरकार के विरोध में आवाज उठा रहे हैं। किसान सरकार से एक ही मांग कर रहे हैं कि वह इन बिलों को वापिस लें। वहीं इस बीच किसानों को स्टार्स का भी भरपूर सपोर्ट मिल रहा है। हालांकि बहुत लोग स्टार्स पर भी निशाना साध रहे हैं। किसानों के समर्थन में आए स्टार्स की बात की करें तो स्वरा भास्कर से लेकर दिलजीत तक ने स्टार्स को सपोर्ट किया है। लेकिन कुछ ऐसे लोग भी हैं जो कृषि बिलों का समर्थन कर रहे हैं और वह स्टार्स को कह रहे हैं कि वह इस बिल को समझ नहीं पाएं हैं और हाल ही में कुछ ऐसा ही हुआ। 

PunjabKesari

यूजर ने स्टार्स को दिया डिबेट करने का चैलेंज 

दरअसल एक सोशल मीडिया यूजर ने स्वरा भास्कर, दिलजीत दोसांझ , मीका सिंह को कृषि कानूनों पर डिबेट करने का चैलेंज दिया। इसी पर अब एक्ट्रेस स्वरा भास्कर का रिएक्शन सामने आया है। स्वरा ने ट्वीट कर लिखा , ‘इसी मूर्खता और भ्रम की वज़ह से इतना सब कुछ बिगड़ा है। हमें कृषि कानूनों और इसके फायदों के बारे में क्यों कन्विंस करना.. इसके लिए किसानों को कन्विंस किया जाना चाहिए। समझ में आया? ये बिल्कुल भी मुश्किल नहीं है, क्यों नहीं तुम प्रोटेस्ट कर रहे किसानों के बीच जाकर उनसे बातचीत करते हो?’

PunjabKesari

यूजर ने किया था यह ट्वीट 

जिस यूजर ने इन स्टार्स को डिबेट करने का चैलेंज दिया उसने अपने ट्वीट में लिखा , ‘मैं दिलजीत दोसांझ, स्वरा भास्कर, एमी वर्क और मीका सिंह को चैलेंज करता हूं कि वो मेरे साथ कृषि कानूनों पर वर्चुअल डिबेट करें। आप सभी 4 दिन का समय लेकर फार्म बिल पढ़ सकते हैं और अपनी तैयारी कर सकते हैं। है दम?’

आपको बता दें कि स्वरा भास्कर लगातार किसानों के समर्थन में आवाज उठा रही हैं। 

Related News