23 DECMONDAY2024 1:34:09 AM
Nari

बालों से डैंड्रफ गायब करेगा गेंदे का फूल, इस तरह हेयरमास्क लगाने से Shiny बनेंगे Hairs

  • Edited By palak,
  • Updated: 03 Apr, 2023 11:23 AM
बालों से डैंड्रफ गायब करेगा गेंदे का फूल, इस तरह हेयरमास्क लगाने से Shiny बनेंगे Hairs

हर महिला की पहली ख्वाहिश होती हैं सुंदर और घने बाल। इसके लिए वह कई तरह के हेयर प्रोडक्ट्स, सीरम और ऑयल भी इस्तेमाल करती हैं परंतु कैमिकल युक्त हेयर प्रोडक्ट्स बालों के लिए नुकसानदायक हो सकते हैं। ऐसे में आप बालों के लिए नैचुरल चीजों का इस्तेमाल कर सकते हैं। गेंदे के फूल से तैयार हेयरमास्क से आप कई हेयर प्रॉब्लम्स से छुटकारा पा सकते हैं। तो चलिए जानते हैं इसे इस्तेमाल करने का तरीका...

PunjabKesari

डैंड्रफ के लिए ऐसे करें इस्तेमाल 

बालों से डैंड्रफ दूर करने के लिए आप इस गेंदे से तैयार हेयर स्प्रे का इस्तेमाल कर सकती हैं। इस स्प्रे से बाल शाइनी बनेंगे, डैंड्रफ खत्म होगा और बालों की ग्रोथ अच्छे से होने लगेगी।  

कैसे बनाएं?

. सबसे पहले 5-6 ताजे गेंदे के फूल लें और उन्हें साफ पानी से धो लें। 
. फिर पखुंड़ियां निकालकर साफ पंखुड़ियों को एक जगह पर रख दें। 
. इसके बाद पंखुड़ियों को सादे पानी से धो लें। 
. गैस पर एक बर्तन रखें और उसमें 2 गिलास पानी डालें। 
. जैसे पानी उबलने लगे तो इसमें गेंदे के फूल की पंखुड़ियां डालकर बर्तन को ढक दे। 
. 10-15 मिनट के लिए पानी को उबालें। 
. जैसे पानी आधा हो जाए तो गैस बंद कर दें। 
. इसके बाद इस पानी को ठंडा होने दें। 
. जैसे पानी ठंडा हो जाए तो स्प्रे बोतल में  डालकर रख लें। 
. हफ्ते में 2 बार आप इस स्प्रे का बालों में इस्तेमाल कर सकती हैं। 

PunjabKesari

बालों में कैसे लगाएं? 

. सबसे पहले बालों में अच्छे से कंघी करें। फिर पार्टीशन करके जड़ों में लिक्विड का स्प्रे करें। 
. जड़ों में स्प्रे करते हुए इसे सारे बालों में लगा लें। 
. 30-40 मिनट बाद बालों को सादे पानी से धो लें। 

शाईनी बनेंगे बाल

अगर आपके बाल रुखे और बेजान है तो आप गेंदे के फूल से तैयार हेयरमास्क इस्तेमाल कर सकती हैं। इससे बालों में शाइन आएगी। 

सामग्री 

गेंदे के फूल - 3-4
केला - 1
मेथी पाउडर - 2 चम्मच 
बादाम का तेल - 2 चम्मच 

PunjabKesari

कैसे करें इस्तेमाल? 

. सबसे पहले गेंदे के फूलों की पंखुड़ियों को अलग-अलग करें। 
. फिर इसे पानी से धोकर छान लें। 
. इसके बाद केला काटकर इसमें मेथी के दाने मिलाएं। 
. मेथी दाने एक रात पहले भिगोकर रखें, ताकि इसका प्रयोग अगले दिन किया जा सके। 
. इसके बाद सारी चीजों को मिक्स करके पेस्ट तैयार करें। 
. पेस्ट में बादाम का तेल मिलाएं। 
. बालों में शैंपू करने के बाद यह हेयरमास्क लगाएं। 
. 1 घंटे के बाद बाल सादे पानी से धो लें। 
. नियमित हेयरपैक इस्तेमाल से ड्राई हेयर ठीक होने लगेंगे। 


 

Related News