31 OCTTHURSDAY2024 3:01:09 PM
Nari

फेस्टिव लुक में चार चांद लगा देंगे सोने के गहने, यहां  देखें  Classy Designs

  • Edited By vasudha,
  • Updated: 31 Oct, 2024 12:04 PM
फेस्टिव लुक में चार चांद लगा देंगे सोने के गहने, यहां  देखें  Classy Designs

नारी डेस्क: गोल्ड (सोना) का फैशन वास्तव में कभी पुराना नहीं होता। त्योहारों और खास मौकों पर गोल्ड के गहने पहनना भारतीय संस्कृति का हिस्सा रहा है और यह हमेशा शाही और रॉयल लुक देता है। सोने के गहनों की चमक और आकर्षण हर अवसर पर आपको खास महसूस कराते हैं। आज हम आपको कुछ खास  गोल्ड के गहने और उन्हें पहनने के तरीके बताए जा रहे हैं, जो त्योहारों के दौरान आपको एक रॉयल और एलिगेंट लुक देंगे।

PunjabKesari

गोल्ड चोकर नेकलेस

चोकर नेकलेस एक छोटी लंबाई का हार होता है, जो गले के चारों ओर फिट बैठता है। यह शाही और रॉयल लुक देने में माहिर है। इसे आप साड़ी या लहंगा के साथ पहन सकते हैं। यह पारंपरिक परिधानों के साथ बहुत अच्छा लगता है। अगर आप साड़ी पहन रही हैं तो गहरे रंग की साड़ी और सोने का चोकर एक शानदार संयोजन है। इसे आप हेवी इयररिंग्स के साथ पेयर करें और लुक को सिंपल मेकअप के साथ बैलेंस करें।

PunjabKesari

लंबा गोल्ड हार (रानी हार)

 रानी हार लंबा और भारी गोल्ड नेकलेस होता है, जो राजसी ठाठ-बाट का प्रतीक है। यह पारंपरिक लुक के लिए बहुत उपयुक्त है। इसे आप क्रीम या लाल रंग की साड़ी या लहंगे के साथ पहन सकती हैं। अगर आपका पहनावा साधारण है तो रानी हार उसे ग्लैमरस बना सकता है। आप इसे एक चोकर के साथ लेयर करके भी पहन सकती हैं ताकि आपका लुक और अधिक प्रभावी दिखे।

PunjabKesari

गोल्ड झुमके (इयररिंग्स)

 सोने के झुमके हर त्योहार पर एक जरूरी फैशन आइटम होते हैं। यह आपके लुक को क्लासी और एलीगेंट बनाते हैं। गोल्ड झुमके किसी भी परिधान के साथ आसानी से मेल खाते हैं, चाहे वह साड़ी हो या सूट। हेवी झुमके और हल्के मेकअप का कॉम्बिनेशन आपको परफेक्ट ट्रेडिशनल लुक देगा। आप चाहें तो इन्हें एक सोबर नेकपीस के साथ पेयर कर सकती हैं।

PunjabKesari

गोल्ड माथा पट्टी

माथा पट्टी आपके माथे पर पहनने वाला गोल्ड का एक खूबसूरत आभूषण है। यह पारंपरिक राजस्थानी और मुगल स्टाइल से प्रेरित होता है। माथा पट्टी दुल्हन और पारंपरिक लुक के लिए परफेक्ट होती है। अगर आप किसी खास फेस्टिवल पर शाही लुक पाना चाहती हैं, तो इसे जरूर पहनें। इसे पहनते समय अपने बालों को हल्का सा बीच से पार्ट करें और लहंगा या अनारकली सूट के साथ पेयर करें।

PunjabKesari

 

गोल्ड कड़ा और चूड़ियां

सोने के कड़े और चूड़ियां भारतीय महिलाओं की पहचान हैं और त्योहारों के मौके पर यह बेहद खास और पारंपरिक लगते हैं। आप इन्हें किसी भी ट्रेडिशनल आउटफिट के साथ पहन सकती हैं। अगर आपका आउटफिट हल्का है, तो गोल्ड के भारी कड़े पहनें। कड़ा और चूड़ियों का मेल आपके हाथों को शाही अंदाज देगा।

PunjabKesari

गोल्ड मांग टीका

मांग टीका पारंपरिक भारतीय आभूषणों में से एक है, जिसे माथे के बीच में पहना जाता है। यह शाही और रॉयल लुक प्रदान करता है। आप मांग टीका को ट्रेडिशनल साड़ी या लहंगा के साथ पहन सकती हैं। इसे भारी इयररिंग्स और चोकर नेकलेस के साथ मैच करें। यह खासकर शादी या त्योहार के लिए एकदम परफेक्ट है।

PunjabKesari

गोल्ड बाजूबंद

बाजूबंद (बांह पर पहना जाने वाला ब्रेसलेट) आपको एक शाही और पारंपरिक लुक देता है। यह रॉयल राजस्थानी और मुगली फैशन का हिस्सा रहा है। बाजूबंद को आप बिना आस्तीन या हल्की आस्तीन वाली ड्रेस के साथ पहनें ताकि यह स्पष्ट दिखे। इसे ट्रेडिशनल आउटफिट के साथ पेयर करें और बालों को बन या खुला रखकर शाही अंदाज में अपना लुक पूरा करें।

PunjabKesari
कैरी करने के टिप्स

-अगर आपका आउटफिट भारी है तो गहनों को थोड़ा हल्का रखें और अगर आउटफिट सिंपल है, तो गहने थोड़े ज्यादा हेवी और भव्य पहनें।
-गोल्ड गहनों को पहनने के लिए आपके आउटफिट का रंग भी महत्वपूर्ण होता है। लाल, हरा, क्रीम, सफेद, और सुनहरे रंग की साड़ियां और लहंगे गोल्ड गहनों के साथ परफेक्ट लगते हैं।
- अपने गहनों के साथ सही हेयरस्टाइल और मेकअप का चयन करें। अगर आप हेवी ज्वेलरी पहन रही हैं तो हेयरस्टाइल को थोड़ा सिंपल रखें और मेकअप को भी ज्यादा गाढ़ा न करें।
-गोल्ड गहनों के साथ अन्य एक्सेसरीज़ (जैसे हैंडबैग या फुटवियर) को मिनिमल रखें, ताकि आपका फोकस सिर्फ गहनों पर हो।
 

Related News