22 NOVFRIDAY2024 1:24:53 AM
Nari

आलू की Hair Dye ना बनाई होगी-ना लगाई होगी, नेचुरल तरीके से बाल रखें काले

  • Edited By Anjali Rajput,
  • Updated: 02 Mar, 2022 11:18 AM

जहां पहले सिर्फ 30-25 के बाद बाल सफेद होते थे वहीं आजकल कम उम्र में ही यह समस्या हो रही है। गलत हेयर केयर रूटीन, अनहैल्दी खानपान, हेयर प्रोडक्ट्स का अधिक इस्तेमाल करने की वजह से युवा सफेद बालों की समस्या से परेशान है। हालांकि लोग सफेद बालों से छुटकारा पाने के लिए हेयर डाई का सहारा लेते हैं लेकिन उनके कैमिकल्स से साइड इफैक्ट हो सकता है। ऐसे में आज हम आपको आलू से नेचुरल डाई बनाने का तरीका बताएंगे जिससे ना सिर्फ बाल काले होंगे बल्कि उनका टूटना-झड़ना भी कम होगा। साथ ही इससे बड़ों से लेकर युवा भी बिना किसी परेशानी के आजमा सकते हैं।

इसके लिए आपको चाहिए

आलू - 2-3
आंवला पाउडर - 1-2 चम्मच
शिकाकाई - 1 चम्मच
कॉफी पाउडर - 1 चम्मच
हिना पाउडर - 1 चम्मच

PunjabKesari

कैसे बनाएं आलू हेयर डाई?

. सबसे पहले आलू को धोकर उसके छिल लें। अब छिलके और आलू को अलग कर लें।
. एक लोहे की कढ़ाई में आलू व पानी डालकर एक उबाल आने तक पकाएं।
. जब आलू में एक उबाल आ जाए तो गैस को धीमी कर दें।
. फिर इसमें आंवला पाउडर, शिकाकाई, कॉफी और हिना पाउडर डालकर गाढ़ा होने तक पकाएं। इसे कम से कम 20-25 मिनट तक पकाने के बाद इसे ठंडा कर लें।
. अब इसे एक स्प्रे बोतल में डाल लें।

कैसे लगाएं हेयर डाई?

1. अब बालों में हेयर डाई को स्प्रे करें और फिर हल्के-हाथों से अच्छी तरह मसाज करें। सफेद बालों पर इसे अच्छी तरह अप्लाई करें।
2. फिर इसे 2-3 घंटे के लिए छोड़ दें। ध्यान रखें कि डाई लगाने के बाद बालों में शैंपू नहीं करना है।
3. डाई लगाने के 2 घंटे बाद ठंडे पानी से बाल धो लें और फिर हैवी ऑयलिंग कर लें। इसके अगले दिन बालों में शैंपू करें।
4. इससे बाल नेचुरली काले होंगे और उन्हें कोई नुकसान भी नहीं होगा।

PunjabKesari

कितनी देर करें अप्लाई?

गर्मियों में आप इसे ओवरनाइट लगाकर छोड़ सकते हैं। अगर आप इसे ओवरनाइट नहीं लगाना चाहते तो इसे नहाने से कम से कम 2 घंटे पहले जरूर लगाएं।

कितनी बार करें इस्तेमाल?

सफेद बालों को काला करने के लिए हफ्ते में कम से कम 2 बार नेचुरल हेयर डाई लगाएं। अगर समय की कमी है तो 1 बार डाई जरूर लगाएं। आप इसे 1 महीने के लिए बनाकर भी रख सकती हैं।

हेयरफॉल भी होगा दूर

सफेद बालों को काला करने के साथ इस नेचुरल डाई को लगाने से हेयरफॉल, बालों में रूखापन, डैंड्रफ की समस्या भी दूर हो जाएगी।

PunjabKesari

Related News