नारी डेस्क: टीवी के जाने-माने एक्टर अरुण सिंह राणा, जिन्होंने 'महाभारत' में 'महाराज पाण्डु' का किरदार निभाकर पहचान बनाई थी, उनकी शादी टूट गई है। अरुण ने अपनी पत्नी शिवानी से 6 साल बाद तलाक ले लिया। यह तलाक दिसंबर 2024 में हुआ और उन्होंने पहली बार इस बारे में खुलकर बात की। अरुण ने बताया कि शादी में चल रही समस्याओं ने उन्हें मानसिक तौर पर काफी प्रभावित किया और वो डिप्रेशन में चले गए थे।
शादी और तलाक की कहानी
अरुण सिंह राणा ने 29 जून 2018 को हिमाचल प्रदेश में एक प्राइवेट सेरेमनी में अपनी गर्लफ्रेंड शिवानी से शादी की थी। शुरुआत में सब कुछ ठीक लग रहा था, लेकिन धीरे-धीरे उनके रिश्ते में खटास आने लगी। कई प्रयासों के बावजूद, दोनों अपने रिश्ते को बचा नहीं पाए। आखिरकार, 6 साल बाद उन्होंने अपने रास्ते अलग कर लिए। अरुण ने कहा कि ये फैसला लेना उनके लिए आसान नहीं था, लेकिन यह उनकी मानसिक शांति के लिए जरूरी था।
डिप्रेशन से सामना
अरुण ने बताया कि खराब शादी की वजह से वो लंबे समय तक डिप्रेशन में थे। उन्होंने कहा, "मैंने 2024 के दिसंबर में तलाक लिया। खराब शादी की वजह से मैं बहुत परेशान था और किसी और चीज़ पर फोकस ही नहीं कर पा रहा था। लेकिन मेरी फैमिली ने मुझे बहुत सपोर्ट किया। मैं उन हालातों को समझ सकता हूं, जिनसे अतुल सुभाष गुजरे होंगे।" अरुण की यह बात अतुल सुभाष के सुसाइड केस की तरफ इशारा करती है, जिसने लोगों का ध्यान खींचा था।
फैमिली का सपोर्ट
अरुण ने बताया कि उनकी फैमिली ने मुश्किल समय में उनका साथ दिया और उन्हें इस दौर से निकलने में मदद की। उन्होंने कहा, "मैं धीरे-धीरे ठीक हो रहा हूं। मेरी फैमिली ने मुझे संभालने में पूरी मदद की। पिछले 4 सालों में मैंने बहुत कुछ सहा, लेकिन अब मैं नई शुरुआत करना चाहता हूं।"
2025 में करियर पर फोकस
अरुण ने बताया कि खराब शादी ने उनके 4 साल बर्बाद कर दिए, लेकिन अब वो अपने करियर पर ध्यान केंद्रित करना चाहते हैं। उन्होंने कहा, "जो प्यार मुझे ऑडियंस से मिला था, उसे दोबारा पाने के लिए मैं बेहद एक्साइटेड हूं।" अरुण अब नए जोश और ऊर्जा के साथ 2025 में अपने करियर को नई ऊंचाइयों पर ले जाना चाहते हैं।
नए सफर की शुरुआत
अरुण सिंह राणा के लिए तलाक का फैसला बहुत मुश्किल था, लेकिन अब वो अपनी लाइफ में आगे बढ़ने और खुद को बेहतर बनाने के लिए पूरी तरह तैयार हैं। उन्होंने कहा कि वो अपने फैंस के प्यार और सपोर्ट की बदौलत फिर से अपनी पहचान बनाना चाहते हैं।
अरुण सिंह राणा की यह कहानी उन लोगों के लिए प्रेरणा है, जो मुश्किल दौर से गुजर रहे हैं। उन्होंने साबित किया कि जिंदगी में कोई भी मुश्किल हो, अगर हिम्मत और परिवार का साथ हो तो उससे बाहर निकला जा सकता है। अब देखना होगा कि 2025 में अरुण अपने करियर को किस तरह से नई दिशा देते हैं।