30 MARSUNDAY2025 2:23:15 AM
Nari

धक धक गर्ल Madhuri Dixit का लाल साड़ी में एलेगेंट लुक, तस्वीरें हुई वायरल

  • Edited By PRARTHNA SHARMA,
  • Updated: 26 Mar, 2025 01:44 PM
धक धक गर्ल Madhuri Dixit का लाल साड़ी में एलेगेंट लुक, तस्वीरें हुई वायरल

नारी डेस्क: बॉलीवुड की धक धक गर्ल माधुरी दीक्षित का क्रेज आज भी लोगों के बीच बना हुआ है। भले ही अब फिल्मों में पहले की तरह नजर न आती हों, लेकिन अक्सर उन्हें टीवी शो में जज की भूमिका निभाते हुए देखा जाता है। जहां उनकी शानदार और स्टाइलिश पर्सनैलिटी लोगों का ध्यान खींचती है। खासकर, जब माधुरी साड़ी पहनकर आती हैं, तो उनकी खूबसूरती और ग्लैमर देखकर लोग उन्हें सराहते नहीं थकते। हाल ही में, माधुरी ने इंस्टाग्राम पर अपनी नई तस्वीरें शेयर की हैं, जिसमें वह एक खूबसूरत लाल साड़ी में नजर आ रही हैं। इस फोटो में उनका देसी ग्लैमर साफ दिखाई दे रहा है। उनकी उम्र 57 साल हो चुकी है, लेकिन उनका लुक देखकर कोई भी उनकी उम्र का अंदाजा नहीं लगा सकता। यकीन मानिए, आप भी इन तस्वीरों को देखकर माधुरी के लुक के फैन हो जाएंगे।

लाल साड़ी में जलवा बिखेरती माधुरी दीक्षित

माधुरी दीक्षित ने यहां रॉ मैंगो लेबल की एक शानदार लाल साड़ी पहनी है। साड़ी को उन्होंने खूबसूरती से खुले पल्लू के साथ ड्रैप किया, जिससे उनका लुक और भी क्लासी और एलिगेंट लग रहा है। इस लुक को स्टाइल किया है सेलिब्रिटी स्टाइलिस्ट सुकृति ग्रोवर ने, जिन्होंने अपनी टीम के साथ इस लुक को परफेक्ट तरीके से तैयार किया है।

साड़ी का डिजाइन और कपड़ा

माधुरी की साड़ी का डिजाइन बहुत ज्यादा भारी या जटिल नहीं है, फिर भी यह बेहद खूबसूरत और क्लासी लग रही है। साड़ी का बॉर्डर सुनहरा है, और इसमें पत्तियों का डिज़ाइन भी है, जो इसे एक निखरी हुई और सॉफ्ट लुक देता है। इसके साथ ही, माधुरी ने एक गोल नेकलाइन वाली मैचिंग हाफ स्लीव्स ब्लाउज पहना है, जो साड़ी के लुक के साथ बिल्कुल मेल खाता है। ब्लाउज पर सुनहरी बूटियां हैं और इसके बैक पर डोरियों वाला डिजाइन दिया गया है, जिससे नेकलाइन डीप दिख रही है।\

PunjabKesari

ये भी पढ़े: Dhanashree और Yuzvendra के तलाक की असली वजह आई सामने, जाने क्यों हुऐ दोनो अलग

साड़ी लुक को और स्टाइलिश बनाने के लिए जूलरी का तड़का

माधुरी की साड़ी में ज्यादा कढ़ाई या किसी प्रकार का हैवी वर्क नहीं था, लेकिन उनका लुक फिर भी क्लासी और स्टाइलिश दिखाई दे रहा था। इस लुक को और स्टाइलिश बनाने के लिए उन्होंने हरे मोतियों वाली स्टेटमेंट जूलरी का चयन किया। उनके गहनों में एक शानदार हार, इयररिंग्स और कंगन शामिल थे, जो उनके साड़ी लुक को बेहतरीन तरीके से कॉम्प्लिमेंट करते हैं।

PunjabKesari

न्यूड मेकअप में निखरी चेहरे की खूबसूरती

माधुरी ने इस लुक में मेकअप को बहुत सटल रखा था, जिससे उनका चेहरा और भी निखरा हुआ दिख रहा था। उनके पिंक लिप्स, ब्लश्ड चीक्स, सॉफ्ट आइज और मस्कारा लगे हुए उनकी छोटी सी स्टोन वाली बिंदी में उनकी खूबसूरती और भी बढ़ गई थी। इस लुक को पूरा करने के लिए उन्होंने अपने बालों को मिडिल पार्टीशन देकर कर्ल किया और पोनीटेल बनाई, जो उनके लुक को और भी आकर्षक बना रहा था।

PunjabKesari

फैंस की तारीफें

माधुरी का यह लुक सोशल मीडिया पर सामने आने के बाद उनके फैंस उनकी तारीफों के पुल बांध रहे हैं। कुछ फैंस ने उन्हें "बहुत सुंदर" कहा, तो कुछ ने तो उन्हें चांद से भी ज्यादा खूबसूरत बताया और कहा कि वह दुनिया की सबसे अच्छी चीज हैं। इस तरह, लोग माधुरी के इस साड़ी लुक पर प्यार बरसा रहे हैं और उनकी तारीफ कर रहे हैं।

Related News