22 DECSUNDAY2024 5:16:10 PM
Nari

मधुबाला को क्यों भारत रत्न से सम्मानित नहीं किया गया? बहन मधूर भूषण ने उठाए सवाल

  • Edited By palak,
  • Updated: 03 Jul, 2022 03:55 PM
मधुबाला को क्यों भारत रत्न से सम्मानित नहीं किया गया? बहन मधूर भूषण ने उठाए सवाल

बॉलीवुड की एक्ट्रेस मधुबाला भले ही दुनिया को अलविदा कह चुकी हैं, लेकिन आज भी फैंस के दिल में वो जिंदा हैं। एक्ट्रेस की छोटी बहन मधूर भूषण ने बॉलीवुड इंडस्ट्री और सरकार को लेकर अपनी नाराजगी जाहिर की है। उन्होंने मधुबाला को भारत रत्न और बेस्ट एक्ट्रेस का अवार्ड और उचित सम्मान न दिए जाने को लेकर सवाल खड़े किए हैं। मधूर ने मधुबाला पर बन रही बायोपिक के बारे में भी बताया। 

एक्ट्रेस को क्यों नहीं भारत रत्न ने किया गया सम्मानित? 

मधुबाला बॉलीवुड इंडस्ट्री का ऐसा नाम है जिसे किसी भी तरह के परिचय की कोई जरुरत नहीं है। साल 1940 में एक्ट्रेस का नाम बोलता था। मुगल-ए-आजम की अनारकली मधुबाला लोगों  के दिल पर राज करती थी। आज भले ही एक्ट्रेस दुनिया को अलविदा कह गई हैं, लेकिन उनकी बहन मधुर भूषण ने इंडस्ट्री और सरकार को लेकर अपनी नाराजगी जाहिर की है। दिए गए इंटरव्यू में मधूर ने एक्ट्रेस को भारत रत्न दिए जाने की भी मांग उठाई है। मधूर ने एक नामी वेवसाइट के साथ की गई बातचीत में बहन की जिंदगी के हर खास पहलु पर बात की। एक्ट्रेस के दिलीप कुमार के साथ रिश्ते से लेकर उनपर बन रही बायोपिक पर अपनी प्रतिक्रिया भी दिखाई।'

PunjabKesari

'मैं कोई भीख नहीं मांग रही हूं'

मधूर ने कहा कि- 'वह खूबसूरत थीं ये बात तो सबको पता है, लेकिन उनके अभिनय और काबिलियत पर क्यों बॉलीवुड इंडस्ट्री के डायरेक्टर और प्रोड्यूसर्स ने कभी भी कुछ नहीं कहा। कहते हैं न सांच को आंच क्या...वह खूबसूरत हैं इसमें कोई भी संदेह नहीं है। मेरी बहन ने इंडस्ट्री में बहुत ही शानदार काम किया, लेकिन आजतक उसे कोई अवार्ड तक नहीं दिया। मधुबाला कि फिल्म मुगल-ए-आजम को बेस्ट फिल्म का अवार्ड दिया गया, किंतु मेरी बहन को बेस्ट एक्ट्रेस का अवॉर्ड नहीं दिया। क्या वह इस अवार्ड के लायक नहीं थी? मैं कोई भीख नहीं मांग रही हूं, सिर्फ उनके द्वारा किए गए सराहनीय काम के लिए ही कह रही हूं।' 

 

PunjabKesari

बॉलीवुड इंडस्ट्री ने क्यो नहीं किया याद? 

मधुबाला की जिंदगी बहुत ही छोटी थी। एक्ट्रेस ने इन सालों में खूब शोहरत हासिल की थी, लेकिन उन्हें कोई सम्मान क्यों नहीं दिया गया, उनके नाम पर कोई अवॉर्ड क्यों नहीं निकाला गया। क्यों उन्हें कभी भारत रत्न सम्मान के लिए नहीं चुना गया। मधूर ने मशहूर सिंगर लता मंगेश्कर का भी जिक्र किया। उन्होंने कहा कि- 'लता जी को गुजरे हुए कुछ महीने ही हुए हैं, लेकिन सारे सिंगर्स ने मिलकर उनके लिए कई बड़े-बड़े कार्यक्रम किए। उसमें उनके परिवार वाले भी शामिल हुए और लता जी को याद किया, लेकिन मधुबाला को कभी किसी ने ऐसे याद क्यों नहीं किया। अगर फिल्म इंडस्ट्री मधुबाला के लिए कोई कार्यक्रम रखती तो हम जरुर जाते और उनके हर पहलू  पर बात भी करते।' 

मधुबाला की बनेगी बायोपिक 

मधूर ने बताया कि- 'हम 5 साल से एक्ट्रेस मधुबाला की बायोपिक बनाने का प्रयास कर रहे हैं, लेकिन हमें कभी किसी तो कभी किसी समस्या का सामना करना पड़ रहा है, लेकिन जो भी था वो बीत गया, अब परिवार एक साथ आ गया है और हम सबने हाथ मिला लिया है। हम सभी बहनों और परिवार ने मिलकर उनकी बायोपिक बनाने का फैसला किया है।' 

PunjabKesari

Related News