26 APRFRIDAY2024 2:18:16 AM
Nari

Trend Alert: फिर लौटा 70 दशक का Macrame Craft, अलग अंदाज में सजाए घर

  • Edited By Anjali Rajput,
  • Updated: 20 Jul, 2021 04:08 PM
Trend Alert: फिर लौटा 70 दशक का Macrame Craft, अलग अंदाज में सजाए घर

बोहेमियन सजावट आज सबसे लोकप्रिय शैलियों में से एक बन गई है। बोहो की शैली की बात हो तो हिमाग में हस्तनिर्मित शिल्प (Handmade Crafts) से बच नहीं सकते हैं। उन्हीं में से एक है मैक्रैम बोहेमियन क्राफ्ट, जो सिर्फ दीवार की सजावट ही नहीं बल्कि कई तरह से काम आ सकता है।

PunjabKesari

मैक्रों सजावट को बुनाई और हिचिंग की कपड़ा कला के रूप में भी जाना जाता है, जो बोहेमियन या स्कैंडिनेवियाई शैलियों का हिस्सा है। आइए एक नजर डालते हैं कुछ अनूठी मैक्रों सजावट पर, जो आपके घर की शोभा बढ़ाएंगे।

PunjabKesari

बेडरूम को बोहो लुक देना चाहते हैं तो मैक्रैम को इस तरह इस्तेमाल करें।

PunjabKesari

फर्नीचर पर आप इसे तकिए सहित पेयर करक सकते हैं।

PunjabKesari

दरवाजे या खिड़की को कलात्मक रूप देने के लिए आप मैक्रैम को पर्दे के रूप में प्रयोग करें।

PunjabKesari

मैक्रैम को आप झूमर की तरह भी इस्तेमाल कर सकते हैं।

PunjabKesari

एक पेंडेंट लैंप होने के अलावा, मैक्रैम को एक लाइट स्ट्रिंग के रूप में भी इस्तेमाल किया जा सकता है।

PunjabKesari

टेबल रनर के रूप में इस्तेमाल करें मैक्रैम।

PunjabKesari

मैक्रैम पंख आपकी सजावट शैली को क्रिएटिव लुक देता है।

PunjabKesari

पौधे कमरे को ठंडक और ताजगी का अहसास करवाते है लेकिन हैंगिग पॉट को सजाने के लिए आप मैक्रैम यूज कर सकते हैं।

PunjabKesari

डिज़ाइन बदलें और स्टैंड मैक्रो क्राफ्ट का अलग उपयोग बन गया है। साइड टेबल पर रखने के बजाए आप इसे एक अलग स्टाइल में लटका सकते हैं।

PunjabKesari

दीवारों की सजावट के लिए यूं इस्तेमाल करें मैक्रेम

PunjabKesari

Related News