27 DECFRIDAY2024 4:27:29 AM
Nari

कुछ ऐसे शुरु हुई थी रकुल-जैकी की लवस्टोरी, एक-दूसरे के पड़ोसी होते हुए भी थे दोनों अजनबी

  • Edited By palak,
  • Updated: 10 Oct, 2023 05:10 PM
कुछ ऐसे शुरु हुई थी रकुल-जैकी की लवस्टोरी, एक-दूसरे के पड़ोसी होते हुए भी थे दोनों अजनबी

बॉलीवुड एक्ट्रेस रकुल प्रीत अपने एक्टिंग के अलावा रिलेशन के कारण भी फैंस की सुर्खियों में बनी रहती हैं। एक्ट्रेस जैकी भगनानी को डेट कर रही हैं।  दोनों कपल डिनर डेट या फिर किसी इवेंट में साथ में ही नजर आते हैं। रकुल ने खुद ही सोशल मीडिया के जरिए फैंस को अपने रिलेशन के बारे में जानकारी दी थी। आज रकुल अपना जन्मदिन मना रही हैं ऐसे में इस मौके पर आपको बताते हैं कि दोनों की लव स्टोरी आखिर  शुरु कैसे हुई.... 

लॉकडाउन के दौरान हुई थी मुलाकात 

रकुल प्रीत ने एक इंटरव्यू में अपने रिलेशन को लेकर बात की थी। उन्होंने बताया था कि दोनों की मुलाकात कैसे हुई। एक्ट्रेस ने कहा था कि वे दोनों पड़ोसी थे लेकिन कभी भी बात नहीं की थी लॉकडाउन के दौरान दोनों एक कॉमन फ्रैंड के जरिए मिले थे इसके बाद दोनों में बातचीत शुरु हो गई। इसके बाद दोनों की मुलाकात बढ़ने लगी। दोनों ने एक साथ करीबन 3-4 महीने बिताए और फिर यह एक-दूसरे को पसंद करने लगे थे।

PunjabKesari

समय बिताने के बाद लिया रिश्ते में आने का फैसला 

एक्ट्रेस ने बताया था कि हम 3-4 महीने तक एक साथ रहे, साथ में मस्ती करते थे, घूमने थे और हम दोनों ही एक दूसरे के साथ बहुत कंफर्टेबल महसूस करते थे। जब हमें लगा कि हम दोनों एक दूसरे को पसंद करने लगे हैं तो हमने अपने रिश्ते को एक नाम देने के बारे में सोचा। सबकुछ सोचने समझने के बाद ही हम दोनों ने ऑफिशियल तौर पर अपने रिलेशनशिप को अनाउंस किया था। 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Rakul Singh (@rakulpreet)

खास अंदाज में किया बर्थडे विश 

आज रकुल अपना बर्थडे मना रही हैं ऐसे में उनके इस खास दिन पर जैकी ने उन्हें अलग अंदाज में विश किया है। एक प्यारा सा वीडियो शेयर करते हुए एक्टर ने लिखा कि - 'आपके इस खास दिन पर मैं अपने दिल की बात उस इंसान के लिए रखना चाहता हूं जिसने मेरी जिंदगी को निखार दिया आपके साथ हर दिन सफर का मजा अलग ही होता है ऐसा कभी नहीं कि मेरा दिन बेकार गया हो आप मेरे साथी होने से कभी कहीं ज्यादा हो तुम मेरा विश्वास हो मेरे पार्टनर इन क्राइम हो और वो हो जिसने मेरी जिंदगी हरी भरी कर दी है आपके इस बिग डे पर आशा करता हूं आपको वह सब मिले जिसके लिए आप हर सपना देखथे हो आपके सभी सपने पूरे हो क्योंकि आप इनके लिए डिजर्व करते हो जिसने मेरा हर दिन लाजवाब बनाया उसे जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं।'
 

Related News