कोरोना वायरस ने एक बार फिर भारत की चिंता बढ़ा दी है। स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा दिए गए ताजा आंकड़ों के मुताबिक, पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के 14,199 नए मामले सामने आए हैं। इसी के साथ भारत में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 1,10,05,850 हो गई है। वहीं, पिछले 24 घंटे में 83 मरीज कोरोना के कारण अपनी जान गवां चुके हैं।
महाराष्ट्र ने बढ़ाई सरकार की चिंता
महाराष्ट्र में कोरोना मामलों में उछाल देखकर एक बार फिर से लॉकडाउन लगा दिया गया है। पिछले 24 घंटे में में महाराष्ट्र में करीब 7 हजार कोरोना के नए मामले सामने आए हैं। रविवार को यहां कोरोना मरीजों की संख्या 7,000 को छू गई जबकि सिर्फ मुंबई में ही 1,000 कोरोना मरीज सामने आए।
मुंबई में फिर लगा लॉकडाउन
बढ़ते मामलों के चलते अमारावती जिले में एक हफ्ते का लॉकडाउन लगा दिया गया है है और साथ ही पुणे में स्कूल, कॉलेज और कोचिंग संस्थान को भी बंद करने के आदेश हैं। महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे का कहना है कि अगले 8 दिन तय करेंगे कि क्या राज्य में लॉकडाउन की अवधि बढ़ाई जाए या नहीं। इसके अलावा केरल, छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश, पंजाब और जम्मू कश्मीर में भी कोरोना के मामलों में वृद्धि देखी गई।
देश में 21.15 करोड़ से ज्यादा कोरोना टेस्ट
बता दें कि सक्रिय मामलों को देखते हुए कोरोना की जांच भी बढ़ा दी गई है। अबतक देश में 21.15 करोड़ से ज्यादा कोरोना टेस्ट किए जा चुके हैं। भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक, 21 फरवरी 2021 तक देश में 21,15,51,746 सैंपलों की जांच की जा चुकी है, जिनमें से 6,20,216 टेस्ट एक दिन में किए गए हैं।
देश में अब तक 1.11 करोड़ से अधिक टीकाकरण
वहीं, कोरोना से जंग जीतने के लिए टीकाकरण अभियान भी शुरू कर दिया गया है। स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक, 1 करोड़ 11 लाख 16 हजार 854 लोगों को वैक्सीन दी जा चुकी हैं। पिछले 24 घंटों में 35 हजार 681 लोगों को वैक्सीन लगाई गई है।
फिलहाल देश में बढ़ते हुए मामलों के चलते लोगों में डर का माहौल है। भारत में कोरोना से अब तक कुल 1 लाख 56 हजार 385 लोगों की मौत हो चुकी है