घर की सजावट किसको पसंद नहीं होती। हर कोई अपने घर को अलग तरीके से डेकोरेट करना पसंद करता है। वैसे तो मार्केट से डेकोरेशन के कई तरह के सामान मिल जाते हैं लेकिन आप कुछ सिंपल तरीकों के जरिए भी अपना घर सजा सकते हैं। खासकर नए-नए ट्रेंड्स के अनुसार आप घर को अलग लुक दे सकते हैं। नए ट्रेंड्स की बात करें तो उसमें सबसे पहला वॉलपेपर डेकोरेशन लुक आता है। आज आपको कुछ ऐसे वॉलपेपर डेकोर लुक बताते हैं जिन्हें आप लिविंग रुम में करवा सकते हैं।
फ्लॉवर वालपेपर पेंटिंग्स के साथ आप लिविंग रुम को डेकोरेट कर सकते हैं।
आप चाहें तो लिविंग रुम की छत पर इस तरह का मल्टी कलर वॉलपेपर लगवा सकते हैं।
लिफ डेकोरेशन भी आप अपने घर के लिविंग रुम में कर सकते हैं।
अगर आप सिंपल चाहते हैं तो इस तरह का डेकोर एकदम परफेक्ट रहेगा।
सिनरी लुक वॉलपेपर के साथ आप अपने लिविंग रुम को डेकोरेट कर सकते हैं।
आजकल जंगल थीम बहुत ट्रेंड में है ऐसे में आप इसके जरिए अपने लिविंग रुम को एक अलग डेकोर दे सकते हैं।
गोल्डन और ब्लू कलर की पेटिंग्स आप दीवारों पर करवा सकते हैं। इससे आपकी वॉल को एक डिफ्रेंट लुक मिलेगा।
आप चाहें तो दीवारों को फैदर पेंटिंग्स के साथ दीवारों को अलग तरह का डेकोर लुक दे सकते हैं।
इस तरह की फ्रेश क्लाइमेट पेंटिंग्स आपके लिविंग रुम को अलग डेकोर लुक देंगी ।
आप चाहें तो वुडन ब्लॉक थीम पेंटिंग्स के साथ भी अपने घर को डेकोरेट कर सकते हैं।