22 DECSUNDAY2024 11:20:56 AM
Nari

Strong woman: शहनाज और मंदिरा से सीखें अपनों को खाेने के बाद कैसे जी जाती है जिंदगी

  • Edited By vasudha,
  • Updated: 31 Dec, 2021 03:37 PM
Strong woman: शहनाज और मंदिरा से सीखें अपनों को खाेने के बाद कैसे जी जाती है जिंदगी

'किसी के आने या जाने से जिंदगी नहीं रुकती बस जीने का अंदाज बदल जाता है'... कुछ लोगाें केलिए अपनों का साथ छूटना जिंदगी खत्म हो जाने जैसा हो जता है। जब एक बेटी पिता को और एक लड़की अपनी प्रेमी को और एक पत्नी अपने पति को खो देती है तो वह धीरे- धीरे अपनी जिंदगी को अंधेरे में धकेल देती है। वह अपनी इच्छाओं को खुद ही मार देती है लेकिन आज के समय में कुछ महिलाएं ऐसी भी हैं जिन्होंने दुनिया को बता दिया है कि अपने को खाेने के बाद कैसे जी जाती है जिंदगी। 

PunjabKesari

साल 2021 ने शहनाज और मंदिरा से छीन ली खुशियां

साल 2021 कुछ लोगों को ऐसा दर्द दे गया जिसका ईलाज किसी के पास नहीं है। साल के आखिरी दिन आज हम उन दो Strong womans का जिक्र कर रहे हैं जिनकी कहानी सिखाती है कि ज़िंदगी रुकने का नहीं चलते रहने का नाम है।  हम बात कर कर रहे हैं शहनाज और मंदिरा की। जहां एक्टर मंदिरा बेदी ने इस साल अपने पति को खो दिया है तो वहीं सभी की चहेती शहनाज गिल के सबसे प्यारे दोस्त सिद्धार्थ शुक्ला ने इस दुनिया को अलविदा कह दिया 

PunjabKesari
राज कौशल की मौत से टूट गई थी मंदिरा

पूरे देश की आंखे उस समय न हो गई थी जब एक्ट्रेस मंदिरा बेदी के पति राज कौशल हमेशा- हमेशा के लिए उनका साथ छोड़कर चले गए थे।  मंदिरा के लिए ये सब एक बुरे ख्वाब की तरह था। पति की अंतिम विदाई में अपने आंसुओं को पोछती, रोती, बिलखती मंदिरा ने  खुद को जैसे-तैसे संभाला। पति की अचानक हुई मौत से  बेदी को गहरा सदमा तो जरुर पहुंचा लेकिन उन्होंने हिम्मत नहीं हारी। 

PunjabKesari
मंदिरा ने खुलकर अपने जज्बात को खुलकर  किया बयां 

इस हालत में हमने मंदिरा बेदी की जो छवि देखी उसने हमारे मन में उनके लिए और सम्मान बढ़ा दिया। आज दुख ही इस घड़ी को जितनी गरिमा और सहजता से उन्‍होंने जिया है वो अपने आप में एक मिसाल है। उन्होंने खुद सोशल मीडिया पर अपने अपने इमोशंस और जज्बात को खुलकर बयां किया था। मंदिरा ने अपने पोस्ट में लिखा था- मेरी एक वर्थ है, मेरी एक क्षमता है, मुझे लोग प्यार करते हैं, मैं मजबूत हूं. फिर से शुरुआत करने का वक्त आ गया है। 

PunjabKesari
सिद्धार्थ की मौत से सदमे में चल गई थी शहनाज

सिद्धार्थ की अंतिम विदाई में फफक- फफक कर रोती हुई शहनाज का चेहरा शायद ही कोई भूल पाएगा। सिद्धार्थ के साथ नई जिंदगी  बिताने के सपने सजाई बैठी शहनाज को क्या मालूम था कि एक ही पल में उसका सब कुछ बर्बाद हो जाएगा। अपने दोस्त का पार्थिव शरीर देखते ही वह सिद्धार्थ-सिद्धार्थ चीखने लगी। उसे इस तरह देखना वाकई बहुत ही दिल दहला देने वाला था। 

PunjabKesari

बिखरी जिंदगी में सवारने में जुटी शहनाज

सिद्धार्थ की माैत के बाद शहनाज ना ढंग से खा रही हैं थी ना ही सो रही थी। हालांकि शुक्ला की मां ने इस मुश्किल घड़ी में शहनाज को अकेला नहीं छोड़ा और अपनी बेटी के तरह उसका ख्याल रखा।  शहनाज को इस गम से बाहर आने में समय जरुर लगा लेकिन अब वह अपनी बिखरी जिंदगी में सवारने में जुट गई है।  वैसे तो पंजाब की कैटरीना  हालात से समझौता कर लिया है और वो जिंदगी में आगे बढ़ गईं है लेकिन उनके चेहरे पर अकेलापन साफ नजर आता है। इस सब के बावजूद हम उनकी हिम्मत की तारीफ करते हैं। 

Related News