भारत की पूर्व विदेश मंत्री और भारतीय जनता पार्टी की वरिष्ठ नेता सुषमा स्वराज भले ही आज हमारे बीच ना हो लेकिन वह हमेशा लोगों के दिलों में याद बनकर जिंदा रहेंगी। वह भारत की बेहतरीन और चुनींदा पॉलिटिशियन में से एक थीं, जो अपनी पार्टी नहीं बल्कि अपने अच्छे कामों से जानी जाती है। सिर्फ राजनीति में भी सुषमा जी किसी से कम नहीं था। वह भारत की स्टाइलिश पॉलिटिशियन में से एक थीं, जिनका अपना ही स्टाइल स्टेटमेंट था।
'चौड़ी बिंदी' थी सुषमा की पहचान
विशुद्ध भारतीय लिबास और चौड़ी लाल गोल बिंदी सुषमा जी की खास पहचान थी। बता दें कि बड़ी गोल बिंदी का ट्रेंड सुषमा जी ने ही चलाया। वहीं, गले में पहनी उनकाली मोती की माला, एक हाथ में घड़ी और एक हाथ में गोल्ड के कंगन पहने का अंदाज हर किसी को उनका कायल कर देता है। उन्होंने आखिर दम तक परांपरिक स्वदेशी पहरावे को नहीं छोड़ा।
दिन के हिसाब से चूज करती थी साड़ी का रंग
बहुत कम लोग जानते हैं कि सुषमा जी का ज्योतिष और रत्नों पर बहुत विश्वास था। यही नहीं, वह रोज पहनी जाने वाली साड़ियों का रंग भी उसी के हिसाब से सिलेक्ट करती थीं।
जैसे सोमवार चंद्रदेव व भगवान शिव का वार माना जाता है इसलिए सुषमा जी इस दिन सफेद रंग की साड़ी पहनती थीं।
एक बार जब वह पाकिस्तान दौरे पर गई तो उन्होंने हरे रंग की साड़ी पहनी थी, जिसके कारण उनकी काफी आलोचना हुई। हालांकि बाद में सफाई देते हुए उन्होंने बताया कि वह बुधवार को हरी साड़ी ही पहनती हैं।
साड़ी के साथ जैकेट-शॉल पहनने का ट्रेंड
बता दें कि साड़ी के जैकेट पहनने का ट्रेंड भी सुषमा जी से ही शुरू हुई। वह जिस तरह से साड़ी के साथ जैकेट वियर करती हैं, वो बिल्कुल अलग हैं। वह अक्सर साड़ी के रंग का ही स्वीव्स कट जैकेट पहनती थी, जोकि उनका स्टाइल सिग्नेचर भी बन चुका था।
इसके अलावा वह साड़ी के साथ शॉल को भी बेहद स्टाइल से कैरी करती थीं। क्लासी स्टाइल पसंद करने वाली सुषमा जी ज्यादातर कॉटन और सिल्क की साड़ियां पहनती थीं।