22 DECSUNDAY2024 9:16:19 PM
Nari

लेडी गागा ने बयां किया दिल में छुपा दर्द, बोलीं- 19 साल की उम्र में हुआ रेप और हुई प्रेग्नेंट

  • Edited By Bhawna sharma,
  • Updated: 22 May, 2021 01:29 PM
लेडी गागा ने बयां किया दिल में छुपा दर्द, बोलीं- 19 साल की उम्र में हुआ रेप और हुई प्रेग्नेंट

हॉलीवुड पॉप स्टार लेडी गागा की आज पूरी दुनिया फैन है। मगर उनकी जिंदगी से जुड़ा एक डरावना सच है जो शायद कोई नहीं जानता होगा। जिसका खुलासा खुद लेडी गागा ने ओप्रा विंफ्रे के शो में किया है। लेडी गागा ने बताया कि उनके साथ यौन शोषण हुआ था और वह प्रेग्नेंट हो गई थी। सुनकर चौंक गए ना...

PunjabKesari

शो में लेडी गागा बताती हैं, 'मैं 19 साल की थी और काम करती थी। एक प्रोड्यूसर ने मुझे कपड़े उतारने के लिए कहा। मैंने मना किया और वहां से चली गई। जिसके बाद उसने मुझे धमकी दी के वो मेरा पूरा म्यूजिक बर्बाद कर देगा। अपना करियर बर्बाद होने के डर से मुझे उसके पास लौटना पड़ा।'

'स्टूडियो में कैद रखा'

सिंगर आगे कहती हैं, 'इस हादसे के बाद मैं बीमार रहने लगी। मैं प्रेग्नेंट हो गई थी। उस शख्स ने मुझे एक कोने में छोड़ दिया था क्योंकि मैं प्रेग्नेंट थी और उल्टियां कर रही थी। सिंगर ने बताया कि कई महीनों तक वह स्टूडियो में कैद थीं। वह शख्स उन्हें प्रेग्नेंट करके उनके पैरेंट्स के घर पर छोड़ गया था।' 

PunjabKesari

कई सारे MRI और स्कैन करवाए- लेडी गागा

लेडी गागा आगे कहती हैं, 'रेप के बाद मैं वो लड़की नहीं थी। कई सालों तक मैं साइकोटिक ब्रेक पर रही। जब मैं दर्द महसूस करती तो मुझे वैसा ही महसूस होता जैसा रेप के बाद हुआ था। मैंने कई सारे MRI और स्कैन करवाए थे लेकिन कुछ नहीं निकला लेकिन शरीर तो सब याद रखता है।' सालों बाद भी लेडी गागा इस सदमे से उबर नहीं पाई थीं। उन्हें शारीरिक और मानसिक तकलीफ से गुजरना पड़ा था। 

PunjabKesari

वहीं इन दिनों लेडी गागा एंटरप्रेन्योर माइकल पोलांस्की को डेट कर रही हैं। वर्कफ्रंट की बात करें तो लेडी गागा जल्द ही फिल्म 'House Of Gucci' में दिखाई देंगी। जो इस साल 24 नवंबर को रिलीज होगी। 

Related News