23 DECMONDAY2024 5:00:42 AM
Nari

सेहत ही नहीं, स्किन के लिए भी बेस्ट है भिंडी, ऐसे बनाएं FacePack

  • Edited By Janvi Bithal,
  • Updated: 06 Sep, 2020 01:39 PM
सेहत ही नहीं, स्किन के लिए भी बेस्ट है भिंडी, ऐसे बनाएं FacePack

स्किन के ग्लो के लिए लड़कियां कोई भी क्रीम या प्रोडक्ट लगाने के लिए तैयार हो जाती हैं लेकिन कईं बार चेहरे के ग्लो की दवा बाहर नहीं बल्कि आपके घर पर ही होती है। बात हरी सब्जियों की करें तो उनमें भिंडी भी आती है और भिंडी बहुत से लोगों की फेवरेट होती हैं लेकिन क्या आप जानते हैं कि ये भिंडी खाने में जितनी स्वादिष्ट होती हैं उतने ही ज्यादा लाभ इसके स्किन को मिलते हैं। 

PunjabKesari

कईं ऐसे भी लोग होते हैं जिन्हें भिंडी खाना इसलिए पसंद नहीं होता है क्योंकि उस भिंडी में चिपचिपी चीज होती है जो बहुत से लोगों को पसंद नहीं आती है लेकिन यह चीज आपकी स्किन के लिए बेस्ट होती है। 

भिंडी के फायदे 

1. चमक उठती है स्किन
2. दिखने लगती हैं जवां
3. मुंहासे से दिलाए छुटकारा

PunjabKesari

4. टैनिंग करे दूर
5. दाग-धब्बों से दिलवाए छुटकारा
6. स्किन रखे मॉइस्चराइजर
7. झुर्रियों करें दूर
8. स्किन करे टाइट 

ऐसे बनाएं फेसपैक

1. पहला तरीका 

- भिंडी लें उसे अच्छे से धो लें
- फिर इसे पीस लें
- इसकी अच्छी से पेस्ट बना लेंट
- फिर इसे अपने पूरे चेहरे पर लगा लें 
- 15 से 20 मिनट तक इसे लगा रहने दें और फिर पानी से इसे धो लें

PunjabKesari

2. दूसरा तरीका 

आप भिंडी के फेसपैक को दूसरे तरीके से भी बना सकती हैं। इसके लिए आपको चाहिए 

- भिंडी लें 
- भिंडी को अच्छे से धो लें 
- पानी लें और उसमें भिंडी को उबाल लें 
- नरम होने पर इसे गैस से उतार लें और इसमें दही और जैतून के तेल की कुछ बूंदे मिलाइएं
- फिर इन सब को ब्लेंड कर लें 
- इसे ठंडा करें और फिर इसे अपने चेहरे पर लगा लें

3. तीसरा तरीका 

अब हम आपको तीसरा तरीका बताते है। 

इसके लिए आपको चाहिए 

- भिंडी लें
- उसे पानी में उबालें और उसी उबलते पानी में आधा चम्मच जीरा डाल दें 
- भिंडी को थोड़ी देर जीरे के साथ उबलने दें 
- फिर इस पानी को छान लें 
- इसे अपने चेहरे पर, हाथों पर लगा लें।
 

Related News