28 MARFRIDAY2025 2:51:48 PM
Nari

पकड़ी गई हाई-फाई लाइफस्टाइल जीने वाली Lady Don, हसीना पारकर की तरह दिल्ली में चलता था इसका राज

  • Edited By vasudha,
  • Updated: 21 Feb, 2025 01:42 PM
पकड़ी गई हाई-फाई लाइफस्टाइल जीने वाली Lady Don, हसीना पारकर की तरह दिल्ली में चलता था इसका राज

नारी डेस्क: दिल्ली की स्पेशल सेल ने गैंगस्टर हाशिम बाबा की पत्नी को ड्रग से जुड़े एक मामले में गिरफ्तार किया, जिसे दिल्ली की लेडी डॉन माना जाता था। जोया खान को 270 ग्राम हेरोइन के साथ गिरफ्तार किया गया, जिसकी कीमत करीब 1 करोड़ रुपये है। यह जानते हुए भी कि वह अपने गैंगस्टर पति के अवैध कामों को मैनेज करती है, एजेंसियां ​​अब तक उसके खिलाफ सबूत जुटाने में असमर्थ रही हैं।

PunjabKesari

गैंगस्टर हाशिम बाबा तिहाड़ जेल में है, जिसके खिलाफ हत्या, जबरन वसूली और हथियार उल्लंघन के कई मामले दर्ज हैं। हाशिम बाबा की तीसरी पत्नी जोया ने अपने पहले पति से तलाक लेने के बाद 2017 में उससे शादी की थी। सूत्रों का कहना है कि जोया ने अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम की बहन हसीना पारकर की तरह ही भूमिका निभाई थी, जो पुलिस की पहुंच से दूर रहकर उसके अवैध कारोबार को संभालती थी। जोया जेल के बाहर से गिरोह की गतिविधियों को संभाल रही थी, जबरन वसूली और अन्य अपराधों में मदद कर रही थी।

PunjabKesari

स्पेशल सेल के सूत्रों के अनुसार, जोया एक आलीशान जीवनशैली का आनंद लेती थी, अक्सर हाई-प्रोफाइल पार्टियों में जाती थी और महंगे ब्रांड्स का दिखावा करती थी, जैसा कि उसके सोशल मीडिया पर देखा जा सकता है। वह अक्सर जेल में बाबा से मिलने जाती थी और उनकी मुलाकातें गिरोह के संचालन, अवैध वसूली और लक्ष्य निर्धारण के बारे में होती थीं। पुलिस सालों से ज़ोया को गिरफ्तार करने की कोशिश कर रही थी, लेकिन वह हमेशा गिरफ्तारी से बचने में कामयाब रही। हालांकि, स्पेशल सेल के एसीपी संजय दत्त और इंस्पेक्टर संदीप डबास आखिरकार उसे ड्रग केस में फंसाने में कामयाब हो गए।

PunjabKesari
 एक गुप्त सूचना पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने उसे उत्तर-पूर्वी दिल्ली के वेलकम इलाके से उस समय गिरफ्तार किया जब वह ड्रग्स की सप्लाई कर रही थी। उन्होंने अंतरराष्ट्रीय बाजार में करीब 1 करोड़ रुपये की 270 ग्राम हेरोइन बरामद की। जोया की पारिवारिक पृष्ठभूमि भी अपराध से जुड़ी हुई है। उसकी मां 2024 में सेक्स रैकेट मामले में जेल गई थी और वर्तमान में जमानत पर बाहर है, जबकि उसका पिता ड्रग सप्लाई में शामिल था। अपने इलाके में अपने प्रभाव के कारण, जोया को बाबा के गिरोह के 4-5 हथियारबंद गुर्गों द्वारा लगातार घेर लिया जाता था। उत्तर-पूर्वी दिल्ली लंबे समय से गैंगवार का मैदान रहा है, जहां चेनू गैंग, हाशिम बाबा गैंग और नासिर पहलवान गैंग जैसे समूह ड्रग सप्लाई और जबरन वसूली पर फलते-फूलते हैं।
 

Related News