22 DECSUNDAY2024 10:12:44 PM
Nari

एक्टिंग के बाद अब प्रोडक्शन हाउस संभालेगी कृति, 8 साल बाद काजोल के साथ करेंगी काम

  • Edited By vasudha,
  • Updated: 05 Jul, 2023 01:27 PM
एक्टिंग के बाद अब प्रोडक्शन हाउस संभालेगी कृति, 8 साल बाद काजोल के साथ करेंगी काम

बॉलीवुड अभिनेत्री कृति सैनन अब प्रोडयूसर बन गयी है। कृति सैनन ने अपना प्रोडक्शन हाउस ‘ब्लू बटरफ्लाइ फिल्म्स' खोला है। उन्होंने सोशल मीडिया पर अपनी पहली फिल्म दो पत्ती की घोषणा कर दी है, जिसमें वह कजोल के साथ काम करेंगी।

PunjabKesari

 दो पत्ती में काजोल की अहम भूमिका होगी। ‘दिलवाले'के आठ साल बाद दोनों एक साथ फिर काम करने जा रही हैं। सैनन ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर फिल्म दो पत्ती की पहली तस्वीर साझा की, जिसमें उनके और काजोल के साथ और दो महिलाएं नजर आ रही हैं।   

PunjabKesari
 इंस्टाग्राम हैंडल पर काजोल के साथ तस्वीर साझा करते हुए कृति सैनन ने लिखा-‘दो पत्ती की घोषणा करते हुए बहुत उत्साहित हूं! तीन बेहद मजबूत इरादों वाली, प्रेरक और बेहद प्रतिभाशाली महिलाओं साथ यह फिल्म और भी ज्यादा मनोरंजक बनेगी। हमें इस कहानी को बताने के लिए नेटफ्लिक्स से बेहतर मंच नहीं मिल सकता था। 

PunjabKesari


कृति ने आगे लिखा- आठ साल बाद काजोल मैम के साथ फिर से काम करने के लिए सुपर डुपर उत्साहित हूं! कनिका, मुझे आपका लेखन हमेशा पसंद आया है और मैं आपके साथ अपनी पहली फिल्म की सह-निर्माता बनकर बहुत खुश हूं। उफ्फ्फ.. ये तो खास है! यह भरपूर दिल से खेला जाने वाला एक रोमांचकारी खेल होगा! ब्लू बटरफ्लाई फिल्म्स की पहली फिल्म।‘‘दो पत्ती'ओटीटी प्लेटफॉर्म‘नेटफ्लिक्स'पर रिलीज होगी। 
 

Related News