22 NOVFRIDAY2024 3:34:44 PM
Nari

केले के छिलके दूर करेंगे त्वचा की सभी समस्याएं, मिलेगा दोगुना निखार

  • Edited By neetu,
  • Updated: 05 Sep, 2021 01:00 PM
केले के छिलके दूर करेंगे त्वचा की सभी समस्याएं, मिलेगा दोगुना निखार

केला सेहत व ब्यूटी के लिए फायदेमंद माना जाता है। इससे तैयार फेसपैक लगाने से स्किन की गहराई से सफाई होती है। मगर अक्सर लोग इसका छिलका फेंक देते हैं। मगर क्या आप जानते हैं कि केले की तरह इसका छिलका भी फायदेमंद होता है? जी हां केले के छिलके से चेहरे की मसाज करने से स्किन गहराई से साफ होती है। चेहरे पर पड़े दाग-धब्बे, झुर्रियां, पिंपल्स दूर होते हैं। ऐसे में चेहरा साफ, निखरा, मुलायम व जवां नजर आता है। चलिए जानते हैं केले के छिलके से मसाज करने के फायदे...

- झुर्रियां भगाए

केले के छिलके को चेहरे पर मलने से त्वचा में निखार आता है और झुर्रियां कम होती हैं।

PunjabKesari

- आंखों की सूजन करे कम

केले के छिलके को आंखें बंद करके थोड़ी देर रख दें। इससे आंखों की सूजन कम होने में मदद मिलती है।

- मुंहासों के निशान हटाए

मुंहासों के निशानों पर केले के छिलके रगड़ने से वो दूर हो जाते हैं।

PunjabKesari

- त्वचा में जलन व खुजली की समस्या करे दूर

केले के छिलके को सोरायसिस वाली जगह पर लगाने से खुजली दूर होती है। साथ ही त्वचा की जलन व रेडनेस से आराम मिलता है।

- क्लींजर की तरह करे काम

केले के छिलके एक बेहतरीन एक्सफोलिएटर हैं, जो त्वचा की गंदगी और ग्रीस को बाहर निकालते है।

- स्किन में नमी बनाए रखें

इसमें मौजूद विटामिन त्वचा को पोषण देते हैं और हाइड्रेट करते हैं, जिससे आपको तरोताजा दिखने वाली स्किन मिलती है।

PunjabKesari

- दाग-धब्बे करें दूर

केले के छिलके में उच्च स्तर के एंटी-ऑक्सीडेंट और पोटैशियम होते हैं जो निशान को ठीक करने में मदद कर सकते हैं।

- स्किन की रंगत निखारे

यह त्वचा की टोन को हल्का करने में भी मदद करते हैं और काले घेरे से छुटकारा पाने के लिए भी इसका इस्तेमाल किया जा सकता है।

Related News