22 NOVFRIDAY2024 2:53:10 AM
Nari

Rose Day 2021: जानिए हर रंग के गुलाब का अपना महत्व

  • Edited By Sunita Rajput,
  • Updated: 07 Feb, 2021 10:16 AM
Rose Day 2021: जानिए हर रंग के गुलाब का अपना महत्व

फरवरी यानि प्यार भरा महीना शुरू हो गया है। 14 फरवरी को वैलेंटाइन डे के रूप में पूरी दुनिया में मनाया जाता है। इससे पहले लोग अपने प्यार का इजहार और अपनी फीलिंग्स को पार्टनर से शेयर करते है जिसे वैलेंटाइन वीक कहते है। इसमें रोज डे, चॉक्लेट डे आदि दिन मनाए जाते है जिसकी शुरूआत रोज डे से होती है जो कि कल हैं। इस खास दिन को सभी अपने प्यार करने वाले को लाल रंग का गुलाब या बुके गिफ्ट करते है। ये गुलाब उनकी फीलिंग्स और प्यार को दर्शाने का काम करता है। ऐसे में ही गुलाब कई रंगों का होने से इससे अलग-अलग महत्व होते है। तो आइए जानते है कौन से रंग का गुलाब क्या महत्व है? साथ ही कल यानि रोज डे पर आप अपने पार्टनर, फ्रैंड्स या खास रिश्तेदारों को कौन से रंग का गुलाब दे सकते है। 

लाल गुलाब

लाल रंग को प्यार का प्रतीक माना जाता है। ऐसे में अगर आपके मन में किसी के लिए फीलिंग्स है तो इस रोज डे पर उन्हें रेड रोज जरूर दें। 

Image result for red rose,nari

सफेद गुलाब

सफेद रंग का शांति, मासूमियत का प्रतीक होता है। ऐसे में आप जिसे पसंद करते है उससे दोस्ती करने और रिश्ते की शुरूआत करने के लिए अपने पार्टनर को सफेद गुलाब या बुके गिफ्ट में दे सकते है। 

Image result for rose pic,nari

पीला गुलाब

वैसे तो सभी जानते ही है कि पीला गुलाब दोस्ती की शुरूआत करने के लिए दिया जाता है। तो फिर आप भी अपने लव वन, खास दोस्तों और रिश्तेदारों को पीले रंग गुलाब गिफ्ट में दे सकते है। 

Image result for yellow rose pic,nari

नारंगी गुलाब

नारंगी रंग एनर्जी, बोल्ड और साहस का प्रतीक माना जाता है। इस कलर का गुलाब अपने पार्टनर या करीबी को देने का यह मतलब होता है कि आप उनपर गर्व महसूस  करते है। साथ ही इससे यह पता चलता है कि आपको उनपर बहुत भरोसा है। 

Image result for orange rose  pic,nari

गुलाबी गुलाब 

किसी को पसंद या उनकी तारीफ करने के लिए  आप उन्हें पिंक गुलाब दे सकते है। आप इसे अपनी ब्यॉयफ्रैंड, बेस्ट फ्रैंड या मंगेतर को आपकी जिंदगी में आने के लिए थैंक्यू बोलने के तौर पर दे सकते है। 

Image result for pink rose pic,nari

हरा गुलाब

हरा रंग खुशहाली, सुख, समृद्धि का प्रतीक होता है। इसलिए आप जिस को दिल से चाहते है और उसकी तरक्की,  कामयाबी की कामना करते है उन्हें ग्रीन कलर का गुलाब दे सकते है। 

काला गुलाब

काला रंग अपने अंदर की छुपी नैगेटिविटी, गुस्सा और दुश्मनी का प्रतीक माना जाता है। ऐसे में इसे किसी को भी देना सही नहीं होगा। इसे गिफ्ट करने से बचना चाहिए।

Image result for black rose  pic,nari

लाइफस्टाइल से जुड़ी लेटेस्ट खबरों के लिए डाउनलोड करें NARI APP

Related News