
नारी डेस्क : एक्ट्रेस खुशी मुखर्जी मुश्किल में हैं। उनके खिलाफ 100 करोड़ रुपये का मानहानि मुकदमा दायर किया गया है। साथ ही, मांग की गई है कि उन्हें कम से कम 7 साल की सजा दी जाए। मामला तब गर्माया जब खुशी ने दावा किया कि क्रिकेटर सूर्यकुमार यादव उन्हें अक्सर मैसेज करते थे।
मुकदमे की जानकारी
सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर फैजान अंसारी ने 13 जनवरी 2026 को मुंबई में यह मुकदमा दायर किया। उन्होंने बताया कि खुशी मुखर्जी ने उनके बारे में जो दावा किया, वह अपमानजनक और झूठा है। फैजान ने कहा कि खुशी ने यह केवल प्रचार पाने के लिए किया, जिससे नेशनल लेवल पर क्रिकेटर की प्रतिष्ठा को नुकसान पहुंच सकता है।
मुकदमा गाजीपुर पुलिस स्टेशन में दर्ज किया गया है। फैजान ने मीडिया से कहा, हम चाहते हैं कि खुशी मुखर्जी के खिलाफ तुरंत FIR दर्ज हो। मैंने लिखित शिकायत में इसका जिक्र किया है। मेरे इंस्टाग्राम पर 20 लाख से ज्यादा फॉलोअर्स हैं और करोड़ों लोग मेरे वीडियो देखते हैं। जब तक न्याय नहीं मिलेगा, मैं गाजीपुर में रहूंगा। अगर खुशी अपने आरोप साबित कर पाती हैं, तो मैं पब्लिक में माफी मांगने के लिए तैयार हूं। ध्यान देने वाली बात यह है कि फैजान ने इससे पहले भी पूनम पांडे के खिलाफ 100 करोड़ रुपये का मानहानि मुकदमा किया था।
खुशी मुखर्जी का दावा
कुछ दिन पहले, खुशी मुखर्जी ने कहा था कि सूर्यकुमार यादव उन्हें अक्सर मैसेज करते थे। उन्होंने यह भी बताया कि कई क्रिकेटर्स उनके पीछे पड़े थे। खुशी ने कहा, सूर्यकुमार मुझे बहुत मैसेज करते थे। अब हमारी ज्यादा बात नहीं होती है। मैं तो अपना नाम उनसे जोड़ना भी नहीं चाहती। मुझे लिंक-अप की खबरें पसंद नहीं हैं। हालांकि बाद में एक इंटरव्यू में खुशी ने अपने बयान पर सफाई दी। उन्होंने कहा कि सूर्यकुमार के साथ कभी प्रेम संबंध नहीं था। उनके शब्दों को बढ़ा-चढ़ाकर पेश किया गया, जिससे गलतफहमी हुई। उन्होंने बताया कि सूर्यकुमार से पहले सिर्फ दोस्त के तौर पर बात हुई थी, और अब कोई संपर्क नहीं है।