22 DECSUNDAY2024 5:09:19 PM
Nari

Corona Alert: ट्रैवलिंग करना है जरुरी तो याद रखें ये हिदायतें

  • Edited By Sunita Rajput,
  • Updated: 17 Mar, 2020 04:53 PM
Corona Alert: ट्रैवलिंग करना है जरुरी तो याद रखें ये हिदायतें

कोरोना वायरस के कहर ने पूरी दुनिया को हिलाकर रख दिया है। इसलिए सभी को घर से बाहर न निकलने की सलाह दी जाती है। मगर फिर भी आपको कहीं जरूरी जाना पड़ रहा है तो ऐसे में आप WHO द्वारा जारी गाइडलाइन्स को फॉलो करें। ताकि आप इस वायरल से बचे रह सके।

ट्रैवल के दौरान ध्यान में रखें WHO की ये बातें

. सबसे पहले आपको इस बात की जानकारी होनी चाहिए कि कोरोना वायरस सबसे ज्यादा कहां फैला है। आप इसके बारे में गूगल से आसानी से पता कर सकते है।

Image result for corona virus travelling,nari
. घर से बाहर जाते समय आप जहां पर ट्रैवल कर रहें है अपने आसपास के लोगों पर ध्यान रखें। अगर आप बस, ट्रेन ये फ्लाइट में सफर कर रहे है तो अपनी सीट स्वस्थ लोगों के पास ही रखें। अगर कोई सर्दी-जुकाम से पीड़ित है तो उससे से भी दूरी बना कर रखें।  
. अगर कहीं सफर के दौरान आपकी तबीयत खराब होती है तो बिना देरी लगाएं डॉक्टर से संपर्क करें।
. अगर कोई सर्दी-जुकाम से पूड़ित है तो उसके साथ कम से कम 1 मीटर की दूरी बनाएं।
. अपने चेहरे पर बार-बार हाथ न लगाएं।
. मास्क पहन कर ही घर से बाहर निकलें।

Image result for health mask wearing girl,nari
. हाथों को साबुन या फिर सैनिटाइजर से साफ करते रहें।
. खुद को खांसी या छींक आने पर रुमाल की जगह टिशू यूज करें। इसके साथ ही उसका इस्तेमाल कर डस्टबीन में ही फेंके।  
. इसके अलावा अपनी साफ-सफाई का विशेष ध्यान रखें।
. जिस भी होटल में आप ठहरे वहां के कमरे की अच्छे सफाई करवाएं।
 

Image result for office cleaning,nari
. कमजोरी या कोई भी हेल्थ इश्यू होने पर फौरन डॉक्टर से सलाह लें।
. दूसरों को भी इस गाइडलाइन के बारे में जानकारी दें। ऐसे में अगर कोई व्यक्ति कोरोना संक्रमित देशों से आया है तो उसे 14 दिनों तक सबसे अलग रहने की सलाह दें।

लाइफस्टाइल से जुड़ी लेटेस्ट खबरों के लिए डाउनलोड करें NARI APP

Related News