23 APRTUESDAY2024 6:22:52 AM
Nari

मेन गेट पर 32 इंच से कम हो लॉफिंग बुद्धा की मूर्ति, इतना होना चाहिए नाक

  • Edited By Harpreet,
  • Updated: 03 Dec, 2019 11:35 AM
मेन गेट पर 32 इंच से कम हो लॉफिंग बुद्धा की मूर्ति, इतना होना चाहिए नाक

फेंगशुई में लाफिंग बुद्धा को विशेष महत्व दिया जाता है। ज्यादातर लोग लॉफिंग बुद्धा का इस्तेमाल घर को सजाने के लिए करते हैं। घर को अलग लुक देने के साथ-साथ लॉफिंग बुद्धा आपके जीवन में खुशियां लाने का भी काम करता है। फेंगशुई और वास्तु के मुताबिक अगर आप लॉफिंग बुद्धा को घर के मेन गेट पर लगाते हैं तो आपको अपने जीवन में अचानक कई खुशियां देखने को मिलती हैं।

Image result for laughing buddha at main door,nari

मेन गेट पर लॉफिंग बुद्धा लगाने के नियम

मेन गेट पर लॉफिंग बुद्धा लगाते वक्त ध्यान रखें कि मूर्ति की ऊंचाई मेन गेट से लगभग 30 इंच ऊपर होनी चाहिए। ऊंचाई हमेशा 30 इंच से अधिक और साढ़े 32 इंच से कम होनी चाहिए।

 

लॉफिंग बुद्धा की नाक

लॉफिंग बुद्धा का नाक घर के मालिक की उंगलियों के बराबर, यानी कम से कम आठ उंगलियों के बराबर होना चाहिए। मूर्ति की ऊंचाई मालकिन के हाथ की नाप से सवा हाथ के बराबर होनी चाहिए। मेन गेट पर रखी इस मूर्ति का चेहरा द्वार के उल्ट नहीं बल्कि सामने होना चाहिए। द्वार खुलने पर सबसे पहले बुद्ध की मूर्ति ही दिखनी चाहिए।

Image result for laughing buddha nose,nari

टिप्स: ध्यान रहे लाफिंग बुद्धा की मूर्ति कभी भी रसोई, डायनिंग रूम या बेडरूम में न रखें और न ही इनकी कभी पूजा करें। ऐसा करने से आपको बुरे परिणान भुगतने पड़ सकते हैं। 
 

लाइफस्टाइल से जुड़ी लेटेस्ट खबरों के लिए डाउनलोड करें NARI APP

Related News