22 DECSUNDAY2024 4:54:01 PM
Nari

Monsoon में भी फैशन रखें Up To Date, पहनें इस तरह के Stylish कपड़े

  • Edited By Manpreet Kaur,
  • Updated: 08 Jul, 2024 11:49 AM
Monsoon में भी फैशन रखें Up To Date, पहनें इस तरह के Stylish कपड़े

नारी डेस्क: बारिश का मौसम ज्यादातर लोगों को अच्छा लगता है, लेकिन इस मौसम में कुछ ऐसी चीजें होती हैं जो इसके मजे को किरकिरा कर देती हैं। इनमें से एक है कपड़ों का गीला होना। इसके बाद लगता है कि इस मौसम में फैशन को भूल ही जाना चाहिए, लेकिन आपको अब ऐसा सोचने की जरूरत नहीं। हम आपके लिए कुछ ऐसे टिप्स लेकर आएं हैं जिन्हें ध्यान में रखकर आप ड्रैस कैरी करें तो बारिश का लुत्फ भी उठा पाएंगी और आपका फैशन भी बरकरार रहेगा।

पहनें शॉर्ट ड्रैस

रेनी सीजन में लॉन्ग ड्रैस जैसे- प्लाजो, लॉन्ग स्कर्ट और ट्राऊजर जैसे आऊटफिट न पहनें, क्योंकि बारिश की वजह से ये कपड़े नीचे से गंदे और गीले हो सकते हैं। ये ड्रैस खासकर उन जगहों पर परेशानी देती हैं जहां बारिश का पानी इकट्ठा होता है। इनकी जगह आप ऐसे कपड़े ट्राई कर सकती हैं जो जमीन को छूते न हों जैसे- कैप्री, शॉर्ट स्कर्ट, शॉर्ट वनपीस , घुटनों से नीचे तक ट्राऊजर और फ्रॉक।

PunjabKesari

पतले और सिंथैटिक कपड़े

फैब्रिक की ड्रैस करें कैरीबारिश के मौसम में ऐसी ड्रैस कैरी करें जो ज्यादा लंबी न हो और पतली भी हो। आप इन दिनों सिंथैटिक फैब्रिक के बने आऊटफिट पहन सकती हैं, क्योंकि ये कपड़े भीगने के बाद भी हल्के रहते हैं और जल्दी सूख जाते हैं।

PunjabKesari

रंगों का रखें ध्यान

बारिश के मौसम में सफेद कपड़े पहनने से बचें। इसकी जगह आप लाल, पीले, नीले और नारंगी कलर की ड्रैस कैरी कर सकती हैं। ऐसे कपड़े पहनने से भी बचें जो कलर छोड़ते हैं।

PunjabKesari

ट्राई करें लहरिया

आप चाहें तो बारिश के दिनों में लहरिया स्टाइल के कपड़े ट्राई कर सकती हैं। कॉलेज गर्ल्स लहरिया सलवार सूट और कुर्ती पहन सकती हैं।इसके साथ वे लहरिया दुपट्टा या स्कार्फ ले सकती हैं। जिन महिलाओं को साड़ी पहनने का शौक है वे लहरिया साड़ी डिजाइनर ब्लाऊज के साथ कैरी कर सकती हैं।

PunjabKesari

पड़ों से मैचिंग करती एक्सैसरीज

बारिश के दिनों में आप अपने  कपड़ो से मैचिंग करती एक्सैसरीज- जैसे  एयरिंग, चूड़ियां, मास्क, शूज़, स्कार्फ, पर्स और छाता कैरी कर सकती हैं।

PunjabKesari

ट्राई करें हल्के शूज़

इस मौसम में लैदर का बैग लेकर बाहर न जाएं क्योंकि लैदर बैग भीगने के बाद सूखने में काफी समय लेता है। इसमें फंगस लगने का खतरा भी रहता है। इसके अलावा कोशिश करें कि बारिश के दिनों में हल्के शूज़-सैंडल ही कैरी करें, ज्यादा बेहतर होगा आप फ्लैट चप्पल या फिर सैंडल पहनें।
PunjabKesari

 

Related News