22 DECSUNDAY2024 3:54:21 PM
Nari

बरसात के मौसम में कपड़ों को इस तरह रखें कीटाणु से मुक्त

  • Edited By Manpreet Kaur,
  • Updated: 11 Jul, 2024 12:32 PM
बरसात के मौसम में कपड़ों को इस तरह रखें कीटाणु से मुक्त

नारी डेस्क: बरसात के मौसम ने दस्तक दे दी है और जहां इस बरसात की ठंडक से लोगों को रहात मिली है, वहीं लगातार होती बूंदा-बांदी के चलते कपड़े सूख नहीं रहे। उनमें नमी रहती है और वहीं गली कपड़ों में कीटाणु का खतरा भी बना रहता है। महिलाएं परेशान है कि आखिर खराब रहते मौसम में कपड़ों को सूखाएं कैसे। तो चलिए आपको बताते हैं कुछ टिप्स जिससे कपड़े जल्दी सुख जाएंगे....

PunjabKesari

गीले कपड़ों को तुरंत सुखाएं

बारिश के मौसम में भीगे कपड़ों को जल्दी सुखाने के लिए बाल्टी में जमा करने के बजाए तुरंत अपने हाथों से या फिर वॉशिंग मशीन से धोकर सुखाने के लिए रख दें।

कपड़ो को पूरी तरह से सूखने दें

अगर आपकी वॉशिंग मशीन में ड्रायर की सुविध है तो बारिश में पूरी तरह से कपड़े सुखा लें। खासकर बारिश के मौसम में गीले कपड़े पहनने से बचें। सुनिश्चित करें कि धुले हुए कपड़े पूरी तरह से सूख गए हैं। पूरी तरह से सूखने के बाद ही कपड़ों को अलमारी में रखें।

PunjabKesari

कपूरी की गोलियों का करें इस्तेमाल

बारिश के मौसम में हल्के गीले कपड़ों, गीले जूतों आदि पर रहने वाली बदबू असहज महसूस कराती हैं। इस बदबू से छुटकारा पाने का सबसे आसान उपाय है अलमारी, जूता रैक, अलमारियां आदि में कुछ कपूर की गोवियां जरुर रखें। ऐसा करने से बदबू नहीं आएगी।

Related News