22 DECSUNDAY2024 9:41:12 PM
Nari

ननदों ने भाभी आलिया पर लुटाया खूब प्यार, देखें कपूर फैमिली के कुछ Happy Moments

  • Edited By vasudha,
  • Updated: 15 Apr, 2022 12:17 PM
ननदों ने भाभी आलिया पर लुटाया खूब प्यार, देखें कपूर फैमिली के कुछ Happy Moments

महेश भट्ट की लाडली आलिया भट्ट आखिरकार कपूर खानदान की बहू बन गई है। चुलबुली आलिया से रणबीर का परिवार कितना प्यार करता है यह तो हम कई बार देख चुके हैं।  शादी के दिन भी इस परिवार ने अपनी बहू पर प्यार लुटाने में कोई कमी नहीं छोड़ी। कपूर सिस्टर्स ने भी एक खास अंदाज में अपनी भाभी का स्वागत किया।

PunjabKesari

 करिश्मा ने एक फोटो शेयर कर लिखा- इस ख़ूबसूरत कपल को बधाई, आप दोनों पूरी लाइफ एक दूसरे के साथ खुश रहें ये ही कामना है। साथ ही उन्होंने हैशटै लिखा #familylove #merebhaikishaadihai। पोस्ट के साथ शेयर की गई तस्वीर में आलिया और रणबीर  करिश्मा के साथ पोज देते नजर आ रहे हैं। उन दोनों के चेहरे पर शादी की खुशी साफ दिखाई दे रही है।

PunjabKesari
इस बीच करीना ने भी कपूर परिवार ने भी नए सदस्य का स्वागत करते हुए एक प्यारा सा पोस्ट लिखा। शादी की रस्में पूरी होने के बाद करीना ने आलिया और रणबीर की फोटो शेयर कर लिखा- आलिया कपूर फैमिली में स्वागत है। इसके साथ कई सारे हार्ट इमोजी भी बनाये हैं।

PunjabKesari

इससे पहले करीना ने  रणबीर और रणधीर कपूर की एक प्यारी सी तस्वीर शेयर कर लिखा था- पापा और भाई, प्योर हैप्पीनेस। इस तस्वीर में  रणबीर करीना के पिता के पैसे बैठे दिखाई दे रहे हैं।

PunjabKesari

वहीं दूल्हे रणबीर कपूर की बहन रिद्धिमा सहानी भाई की शादी में जमकर मस्ती करती दिखाई दी। उन्होंने जहां भाई आदर जैन के साथ पोज दिए वहीं वे अयान मुखर्जी के साथ डांस करती नजर आई।

 

Related News