18 MAYSATURDAY2024 6:36:01 AM
Nari

करीना ने छोटे बेटे का नाम रखा 'जेह', ज्योतिषी से जानें अर्थ और महत्व

  • Edited By Bhawna sharma,
  • Updated: 12 Jul, 2021 06:57 PM
करीना ने छोटे बेटे का नाम रखा 'जेह', ज्योतिषी से जानें अर्थ और महत्व

बाॅलीवुड एक्ट्रेस करीना कपूर खान इस साल फरवरी महीने में दूसरी बार बेटे की मां बनी है। जिसके बाद से फैंस उनके बेबी बाॅय की झलक और उसके नाम का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। वहीं हाल ही में करीना और सैफ ने फैंस का लंबा इंतजार खत्म करते हुए अपने दूसरे बेटे का नाम बताया। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक कपल ने अपने दूसरे बेटे का नाम 'जेह' रखा है। क्या आप जानते हैं 'जेह' नाम का अर्थ क्या है? अगर नहीं तो चलिए जानते हैं...

'जेह' का अर्थ 

ज्योतिष के मुताबिक 'जेह' नाम का अर्थ पॉजिटिव बताया गया है। यह एक पारसी नाम जिसका अर्थ 'आना' (to come) है यानि बच्चे के आने से परिवार और दुनिया में खुशियां आएंगी। ज्योतिष के अनुासर, ये एक बहुत पॉजिटिव और शुभ नाम है। 

 

 

जानिए 'जेह' नाम का महत्व

अगर बात करें इस नाम के महत्व की तो ज्योतिष के मुताबिक, जेह नाम का अंक सात आता है। उनका कहना है कि जिन नामों की संख्या चार, सात और आठ संख्याएं जिस बच्चे की होती है वह आध्यात्मिक हो सकता है और सांसारिक भावनाओं से दूर रहता है। इनका मां के साथ भावनात्मक रूप से मजबूत रिश्ता होता है। ऐसी भी कहा जा रहा है कि इस संख्या के बच्चे वैवाहिक जीवन से दूर ही रहते हैं, इसके अलावा इन्हें बिजनेस में भी कोई दिलचस्पी नहीं होती। ऐसे लोग दान-पुण्य में काफी विश्वास रखते हैं। 

PunjabKesari

आपको बता दें मदर्स डे के मौके पर करीना कपूर खान ने अपने छोटे बेटे की झलक दिखाई थी। उन्होंने एक तस्वीर शेयर की थी जिसमें तैमूर अली खान अपने छोटे भाई के साथ नजर आए थे। पोस्ट शेयर करते हुए करीना कपूर ने लिखा था, 'आज उम्मीद पे पूरी दुनिया कायम है। ये दोनों मुझे उम्मीद दिलाते हैं, एक अच्छे कल की। सभी प्यारी, स्ट्रॉन्ग माओं को हैप्पी मदर्स डे।'

 

Related News