22 DECSUNDAY2024 4:38:46 PM
Nari

कंगना ने दीपिका-आयुष्मान पर साधा निशाना, रणबीर को बताया 'स्कर्ट चेज़र'

  • Edited By Bhawna sharma,
  • Updated: 10 Aug, 2020 10:58 AM
कंगना ने दीपिका-आयुष्मान पर साधा निशाना, रणबीर को बताया 'स्कर्ट चेज़र'

सुशांत सिंह राजपूत की मौत के बाद से उठे नेपोटिज्म के मुद्दे पर कंगना रनौत ने कई कलाकारों पर निशाना साधा है। तापसी पन्नू और स्वरा भास्कर के बाद इस बार कंगना ने रणबीर कपूर, दीपिका पादुकोण और आयुष्मान खुराना पर तंज कसा है। कंगना ने रणबीर को सीरियल स्कर्ट चेज़र तक कह डाला। 

दरअसल, एक सोशल मीडिया यूजर ने रणबीर कपूर की फ्लाॅप फिल्मों की लिस्ट शेयर की थी। जिसके बाद टीम कंगना रनौत ने उस यूजर के ट्वीट को रीट्वीट करते हुए लिखा, 'रणबीर कपूर एक सीरियल स्कर्ट चेज़र है, लेकिन कोई भी उसे बलात्कारी नहीं कहता, दीपिका एक खुद को मानसिक बीमारी की मरीज बता चुकी है, लेकिन कोई उसे साइको नहीं कहता, यह नाम केवल बाहरी लोगों के लिए आरक्षित किए गए हैं जो छोटे शहरों से और शरीफ परिवार से आते हैं।' 

 

इतना ही नहीं कंगना ने आयुष्मान खुराना पर भी निशाना साधा है। कमाल आर खान के एक ट्वीट को रीट्वीट करते हुए टीम कंगना रनौत ने लिखा, 'चापलूस बाहरी लोग माफिया का केवल एक ही कारण से समर्थन करते हैं और इसका कारण उनकी बिचौलापन है, किसी को भी उनसे कोई खतरा नहीं है और वे कंगना और सुशांत सिंह राजपूत जैसे कुछ लोगों के सामने खुलेआम इंकार करने और उनका मजाक उड़ाते हुए संघर्ष का पूरा फायदा उठाते हैं।' 

 

बता दें कमाल आर खान ने आयुष्मान खुराना पर निशाना साधते हुए ट्वीट कर लिखा था कि वह तीन कारणों से रिया चक्रवर्ती और स्टार किड्स का समर्थन कर रहे हैं। पहला उन्हें बॉलीवुड में रहना है। दूसरा वह यश राज फिल्मस के कलाकार हैं और तीसरा सुशांत सिंह उनके प्रतियोगी थे।

Related News